ना लता मंगेशकर ना ही आशा भोसले, ओसामा बिन लादेन बॉलीवुड की इस सिंगर का था बड़ा फैन, 45 साल से गा रही हैं गाने

फिल्में मनोरंजन का सबसे शानदार साधन हैं. लेकिन भारतीय सिनेमा को बाकियों से अलग बनाता है इसका संगीत. फिल्मों के गाने न सिर्फ भावनाओं को जगाते हैं, बल्कि किसी भी सीन या पल को और गहराई देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओसामा बिन लादेन बॉलीवुड की इस सिंगर का था बड़ा फैन
नई दिल्ली:

फिल्में मनोरंजन का सबसे शानदार साधन हैं. लेकिन भारतीय सिनेमा को बाकियों से अलग बनाता है इसका संगीत. फिल्मों के गाने न सिर्फ भावनाओं को जगाते हैं, बल्कि किसी भी सीन या पल को और गहराई देते हैं. और जब बात संगीत की आती है, तो गायिका अलका याग्निक का नाम सबसे ऊपर आता है. उनकी आवाज का जादू न सिर्फ भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी मशहूर है. वह हमेशा फिल्ममेकर्स और दर्शकों की पहली पसंद रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी और अल कायदा के पूर्व नेता ओसामा बिन लादेन भी उनके फैन थे?

खबरों के मुताबिक, जब 2011 में सीआईए ने ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद स्थित ठिकाने पर छापा मारा था, तो वहां अलका याग्निक के गानों की कई रिकॉर्डिंग्स मिली थीं, साथ ही कुछ दूसरी बॉलीवुड संगीत की भी. इससे पता चला कि ओसामा बिन लादेन भी उनकी गायकी के बहुत बड़ा फैन था. छह साल पहले एक इंटरव्यू में अलका याग्निक को इस बारे में बताया गया था. अब उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में अलका पहले पूछती हैं, “क्या ये मेरी गलती है?” फिर वह कहती हैं, “ओसामा बिन लादेन जो भी हो, जैसा भी हो, उसके अंदर कहीं न कहीं एक छोटा सा कलाकार होगा. उसे पसंद है तो अच्छी बात है ना?” सचमुच, इससे सच्ची बात कोई नहीं हो सकती. अब एक बार फिर से अलका याग्निक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly में इस घर पर अब Bulldozer एक्शन की तैयारी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon