Operation Valentine Box Office Collection Day 1: फाइटर को टक्कर देने आई ऑपरेशन वेलेंटाइन का पहले दिन खुला खाता, कमा लिए इतने 

Operation Valentine Box Office Collection Day 1: 1 मार्च को साउथ की ऑपरेशन वेलेंटाइन बॉलीवुड की फाइटर को टक्कर देने आ गई है, जिसका पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Operation Valentine Box Office Collection Day 1 ऑपरेशन वेलेंटाइन डे 1 कलेक्शन
नई दिल्ली:

Operation Valentine Box Office Collection Day 1: बीते 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर पुलवामा अटैक को लेकर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल की और महंगे बजट की कमाई वसूल ली. वहीं अब साउथ की पुलवामा अटैक पर बनी फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करते हुए अपना खाता खोल लिया है. आइए आपको बताते हैं ऑपरेशन वेलेंटाइन का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ऑपरेशन वेलेंटाइन ने पहले दिन 1.25 करोड़ की ओपनिंग अपने नाम की है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2 करोड़ तक जा पहुंचा है. जबकि 1 मार्च को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म दून पार्ट 2 ने पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जो कि ऑपरेशन वेलेंटाइन से ज्यादा है. 

बजट की बात करें तो 40 करोड़ के बजट में बनीं वरुण तेज की फिल्म में एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म को तेलुगू के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है. गौरतलब है कि वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की देशभक्ति से ओतप्रोत एक्शन एडवेंचर ड्रामा ऑपरेशन वेलेंटाइन 2019 में हुए पुलवामा अटैक के पहले और बाद में के हादसों को दिखाती है. इसके ट्रेलर में भी कुछ ऐसी ही कहानी की झलक देखने को मिली है. संयोगवश ऋतिक रोशल की फाइटर भी पुलवामा अटैक पर थी. इसके चलते ट्रेलर देखने के बाद लोगों के दो हिस्सों में रिएक्शन सामने आया था. वहीं लोग फाइटर की तुलना फिल्म से करते दिख रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |