भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर फिल्म की घोषणा, पहला पोस्टर आया सामने

ऑपरेशन सिंदूर फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के इसी नाम के रियल ऑपरेशन पर आधारित है, जो 6 और 7 मई की मध्यरात्रि में किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने
नई दिल्ली:

निकी विक्की भगनानी फिल्म्स ने द कंटेंट इंजीनियर के साथ मिलकर ऑफिशियली तौर पर ऑपरेशन सिंदूर नाम की एक नई फिल्म की घोषणा की है. इसके साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला सैनिक पीठ के बल  एक आकर्षक छवि में खड़ी नजर आ रही है. उसे वर्दी में दिखाया गया है, उसके हाथ में राइफल है. जबकि वह अपने बालों में सिंदूर लगाती दिख रही है. बैकग्राउंड में टैंक, कांटेदार तार और ऊपर से उड़ते लड़ाकू जेट जैसे सीन देखे जा सकते हैं, जो बहादुरी, बलिदान और राष्ट्रवाद के विषयों को पुष्ट करते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर शीर्षक बोल्ड तरीके से दिखाया गया है, जिसमें सिंदूर में दूसरे "ओ" की जगह सिंदूर का धब्बा है. तिरंगे में "भारत माता की जय" वाक्यांश पोस्टर के देशभक्ति के लहजे को और बढ़ाता है. बता दें कि यह प्रोजेक्ट पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारत की त्वरित और रणनीतिक रिएक्शन से प्रेरित है. यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों के इसी नाम के वास्तविक जीवन के ऑपरेशन पर आधारित है, जिसे 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को अंजाम दिया गया था.

Advertisement

इस मिशन ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकवादियों को मार गिराया था. ऑपरेशन का शीर्षक, सिंदूर, प्रतीकात्मक महत्व रखता है. हिंदू परंपरा में, सिंदूर (सिंदूर) विवाह का एक पवित्र प्रतीक है, जिसे आमतौर पर महिलाएं बालों के बीच में या युद्ध में जाने से पहले योद्धाओं द्वारा तिलक के रूप में लगाती हैं.

Advertisement

फिल्म का शीर्षक सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की परेशान करने वाली प्रकृति का संदर्भ देता है, जिसके दौरान आतंकवादियों ने विशेष रूप से पुरुषों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर निशाना बनाया, जिनमें से कुछ नवविवाहित भी थे. फिल्म के कलाकारों की घोषणा अभी बाकी है. इस प्रोजेक्ट का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी करेंगे. 

Advertisement

निकी और विक्की भगनानी ने इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत मनोवैज्ञानिक थ्रिलर निकिता रॉय का निर्माण किया था, जो 30 मई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. कुश एस सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रहस्यवाद और मनोवैज्ञानिक तनाव पर आधारित है, जिसमें अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैयर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kashmir पर हुआ सवाल तो US में भारत के Ambassador ने दिया करारा जवाब | India Pakistan Ceasefire