अब पर्दे पर मेजर बनेंगे रणदीप हुड्डा, इस ऐतिहासिक जंग पर बन रही फिल्म में आएंगे नजर

‘जाट’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद, रणदीप हुड्डा अब एक और बड़ी और रोमांचक फिल्म में नज़र आएंगे. यह फिल्म भारतीय सेना के एक बेहद साहसी शांति मिशन ‘ऑपरेशन खुकरी’ पर आधारित होगी, जो 2000 में अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में अंजाम दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणदीप हुड्डा बनेंगे ‘ऑपरेशन खुकरी’ के हीरो
नई दिल्ली:

‘जाट' की ज़बरदस्त सफलता के बाद, रणदीप हुड्डा अब एक और बड़ी और रोमांचक फिल्म में नज़र आएंगे. यह फिल्म भारतीय सेना के एक बेहद साहसी शांति मिशन ‘ऑपरेशन खुकरी' पर आधारित होगी, जो 2000 में अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में अंजाम दिया गया था. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भारतीय सेना के मेजर जनरल राज पाल पुनिया (उस समय 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के यंग कंपनी कमांडर) का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने अपने 233 जवानों को 75 दिनों की घेराबंदी के बाद दुश्मनों से छुड़ाया था. यह मिशन जंगलों में भारी लड़ाई के बीच सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था.

यह फिल्म पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया की बेस्टसेलर किताब "ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन आर्म्स ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड" पर आधारित है, जिसके आधिकारिक फिल्म राइट्स राहुल मित्रा फिल्म्स और रणदीप हुड्डा फिल्म्स ने हासिल कर लिए हैं.

इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए रणदीप ने कहा, "ऑपरेशन खुकरी की कहानी ने मुझे बहुत गहराई से छुआ है. यह सिर्फ युद्ध या हथियारों की कहानी नहीं है, बल्कि बलिदान, भाईचारे और हिम्मत की कहानी है. एक ऐसे अफ्रीकी देश में, जहां हमारे सैनिकों को 75 दिनों तक घेराबंदी में रखा गया, वहां से उन्हें सुरक्षित निकालना किसी चमत्कार से कम नहीं था. मेजर जनरल पुनिया जैसे योद्धा का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व और ज़िम्मेदारी की बात है."

Advertisement

रणदीप आगे कहते है, "हमारी कोशिश है कि इस अद्भुत मिशन की कहानी को बड़े पर्दे पर उसी जोश और सम्मान के साथ दिखाया जाए, जैसी यह असल ज़िंदगी में थी. यह कहानी हर भारतीय को प्रेरणा देगी." यह मिशन शांति बनाए रखने के लिए शुरू हुआ था, लेकिन समय के साथ यह एक बड़े संघर्ष में बदल गया. 75 दिन तक दुश्मनों से घिरे रहकर बिना किसी सप्लाई के डटे रहना भारतीय जवानों की वीरता का प्रतीक है. यह ऑपरेशन भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे सफल अभियानों में गिना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru जैसी बारिश अगर Delhi में हुई तो क्या इंतजाम हैं? | Delhi Rains | Weather Alert | IMD