बाहुबली का एक सीन और दो फिल्मों में कॉपी, आखिर आठ साल बाद भी क्यों कम नहीं हो रहा प्रभास की बाहुबली का क्रेज

बाहुबली साउथ सिनेमा की ही नहीं बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है. प्रभास की इस फिल्म को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया था. बाहुबली साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई भी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आखिर आठ साल बाद भी क्यों कम नहीं हो रहा प्रभास की बाहुबली का क्रेज
नई दिल्ली:

बाहुबली साउथ सिनेमा की ही नहीं बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक है. प्रभास की इस फिल्म को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया था. बाहुबली साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई भी की थी. लेकिन आठ साल पहले रिलीज हुई बाहुबली के डायलॉग्स से लेकर हर सीन तक, आज तक लोग नहीं भूल पाए हैं. इतना ही नहीं फिल्म के कुछ सीन्स ऐसी भी रहे हैं, जिन्हें अन्य फिल्मों में भी कॉपी किया गया है. यह अन्य फिल्म केजीएफ और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान में भी है. 

इस बात का दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद के ट्रेड एनालिस्ट मानने वाले एक्टर केआरके (कमाल आर खान) ने किया है. केआरके कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बाहुबली के उस सीन का तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें शिवगामी देवी महेंद्र बाहुबली के नाम का ऐलान करती हैं. वहीं दूसरे तस्वीर में एक बच्चा दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर फिल्म जवान की है. 

Advertisement

ऐसा ही सीन एक्टर यश की फिल्म केजीएफ में भी फिल्माया गया है. इन सभी फिल्मों को लेकर केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं बस साउथ के सभी डायरेक्टर्स से पूछना चाहता हूं कि वो और कितनी फिल्मों में इस सीन का इस्तेमाल करने वाले हैं? यह बाहुबली, केजीएफ में था और अब जवान में! सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का सोमवार को प्रीव्यू वीडियो रिलीज हुआ है. 

Advertisement

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour