रेखा सिनेमा की सुपरस्टार कही जाती हैं. फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में फैंस का काफी दिलचस्पी रहती है. अमिताभ बच्चन के साथ उनके अफेयर के अलावा कई और लोगों से उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें सुनने को मिली. एक्टर से राजनेता बने राज बब्बर के साथ भी उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें सुनने को मिली.
कहा जाता है कि राज बब्बर और रेखा की राहें उस समय एक-दूसरे से जुड़ीं, जब दोनों एक्टर अपने निजी जीवन में परेशान थे. रेखा का तब ब्रेकअप हुआ था और राज अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल की मौत के शोक में थे.
1970 और 1980 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता नमक हलाल, मिर्च मसाला और बाज़ार जैसी फ़िल्मों के लिए जानी जाती थीं. जब उन्होंने राज बब्बर से शादी की तो वह पहले से ही अपनी पहली पत्नी नादिरा के साथ शादी में थे. हालांकि राज ने स्मिता के साथ रहने के लिए किसी की परवाह नहीं की. हालांकि स्मिता प्रसव के दौरान होने वाली समस्या के कारण चल बसीं. अपने पीछे वह अपने नवजात बेटे प्रतीक बब्बर को छोड़ गईं. स्मिता और नादिरा दोनों के परिवारों से मिले दुख और आलोचनाओं से घिरे राज तब सबसे अलग थलग थे.
ये भी पढ़े- बॉलीवुड का पहला 'चॉकलेटी बॉय', रेखा से की शादी, 2 अफेयर, 4 शादियां, कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
इस बीच, रेखा अपने पिछले रिश्ते से बाहर आई थीं और एक बार फिर अपनी खुशी तलाशने की कोशिश कर रही थीं. कहा जाता है कि उस दौर में, अगर तुम न होते के सेट पर उनकी मुलाकात दुखी राज बब्बर से हुई. तब रेखा और राज करीब आए. दोनों की दोस्ती जल्द ही भावनात्मक लगाव में बदल गई. हालांकि रेखा और राज का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. दोनों को एहसास था कि उनका रिश्ता एक टूटी हुई जगह से विकसित हुआ था और लंबे समय तक चलने के लिए कोई स्थिर आधार नहीं था. राज बब्बर का अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था. अंततः नादिरा के साथ रहने का फैसला किया. तब रेखा हताश हो गई थीं.
सालों बाद राज बब्बर ने आईबीटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया कि जिस तरह से रेखा उनके साथ रहीं और स्मिता पाटिल की मृत्यु के बाद उन्हें खुद पर विश्वास हासिल करने में मदद की, उससे वह उनके प्रति आकर्षित हुए. उन्होंने शेयर किया,“हां, हमारे रिश्ते ने एक तरह से मेरी मदद की. कुछ परिस्थितियों के कारण हम साथ रहने लगे. उस समय रेखा ने एक लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को तोड़ दिया था. वह उससे दूर जाना चाहती थी. मैं भी कुछ ऐसी ही स्थिति में था. उस समय, हम साथ काम भी कर रहे थे और भावनात्मक सहारे के लिए हम एक-दूसरे के साथ थे. हमने एक-दूसरे की समस्याओं को समझने की कोशिश की. हालांकि यह सब अब अतीत की बात हो गई है. कोई भी व्यक्ति ऐसे रिश्ते को आसानी से नहीं भूल सकता. हालांकि आज हम साथ नहीं हैं,लेकिन हमारे पास उन खास पलों की प्यारी यादें हैं.”