12 करोड़ बजट, 97 करोड़ से ज्यादा की कमाई, बिना प्रमोशन एक हीरोइन के दम पर चली थी पूरी फिल्म, बताएं फिल्म का नाम

बॉलीवुड में भी एक ऐसी ही फिल्म बनी. जो एक हीरोइन के दम पर इस कदर हिट हुई कि अपनी लागत से एक , दो गुना नहीं बल्कि 8 गुना तक ज्यादा कमाने में कामयाब हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हीरोइन के दम पर चली इस हिट फिल्म का बताएं नाम
नई दिल्ली:

कभी कभी छोटे बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर जाती हैं. और, कभी कभी ऐसा भी होता है कि जिन सितारों से कोई उम्मीद नहीं होती, वही सितारे कुछ इस तरह जगमगाते हैं कि पूरी टिकट खिड़की चकाचौंध रह जाती है. बॉलीवुड में भी एक ऐसी ही फिल्म बनी, जो एक हीरोइन के दम पर इस कदर हिट हुई कि अपनी लागत से एक , दो गुना नहीं बल्कि 8 गुना तक ज्यादा कमाने में कामयाब हुई. वैसे तो ये माना जाता है कि फिल्म हीरो के दम पर चलती है लेकिन इस फिल्म ने इस सोच को भी तोड़ दिया. क्या आप समझे कौन सी है ये फिल्म.

बॉलीवुड को मिली नई ‘क्वीन'

ये फिल्म है कंगना रनौत की क्वीन. जब क्वीन रिलीज होने को थी तब शायद ही किसी ने ये सोचा होगा कि ये फिल्म इस कदर हिट होगी कि कंगना रनौत  हमेशा हमेशा के लिए बॉलीवुड की क्वीन बन जाएंगी. फिल्म में कंगना के अलावा राजकुमार राव भी थे. लेकिन उनका स्क्रीन प्रेजेंस काफी कम देर का था. पूरी फिल्म कंगना रानौट के ही कंधों पर टिकी थी. और, इसमें कोई दो राय नहीं कि कंगना रनौत ने कमाल कर दिखाया था. आईएमडीबी ट्रिविया  के मुताबिक 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 97 करोड़ का कारोबार किया.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: वक्फ और SIR पर घमासान | बिहार में सियासी पारा हाई | Bihar Elections | NDTV India
Topics mentioned in this article