बॉलीवुड एक्टर जहां दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए हर जुगत लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं साउथ का एक ऐसा भी सुपरस्टार है जो 40 दिन में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका है. उसे सिनेमाघरों में देखने के लिए एक करोड़ से ज्यादा दर्शक पहुंचे और इसकी फिल्मों ने सिर्फ एक ही राज्य से 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. जानते हैं कौन है ये एक्टर? अगर नहीं तो लीजिए हम बताते हैं बॉक्स ऑफिस के इस चहेते सुपरस्टार का नाम.
ये एक्टर हैं 64 साल के मोहनलाल. मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का परचम लहराया है. बीते 40 दिन में उनकी फिल्मों ने केरल के सिनेमाघरों में लगभग एक करोड़ दर्शकों को आकर्षित किया है. इस दौरान उनकी फिल्मों ने लगभग 160 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एबी जॉर्ज ने लिखा है, 'पिछले 40 दिन में मोहनलाल ने केरल के सिनेमाघरों में लगभग एक करोड़ दर्शकों को आकर्षित किया है. लगभग 160 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. जब मोहनलाल चलते हैं...तो पूरा मॉलीवुड उनके साथ चलता है...ट
मोहनलाल की हालिया रिलीज फिल्में, जैसे 'थुडरुम' और 'एल2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं. थुडरुम ने रिलीज के 6 दिनों में ही वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि एल2: एम्पुरान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है. थुडरुम एक एक्शन-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें मोहनलाल के साथ शोभना मुख्य भूमिका में हैं. आईएमडीबी के मुताबिक थुडरुम ने दुनियाभर में 166 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और इसका सफर जारी है. यहां फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया गया है.