ये लड़का कभी 50 रुपये के लिए बना था बैकग्राउंड डांसर, इसके बिना जवान, दंगल और बजरंगी भाईजान नहीं बन पातीं ब्लॉकबस्टर

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का कभी 50 रुपये की खातिर बैकग्राउंड डांसर बना था. लेकिन अब इसके बिना बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती. जवान, दंगल और बजरंगी भाईजान की कामयाबी में इसका बहुत बड़ा हाथ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस लड़के बिना हिट नहीं होतीं बजरंगी भाईजान, दंगल और जवान, पहचाना क्या?
नई दिल्ली:

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का कभी 50 रुपये की खातिर बैकग्राउंड डांसर बना था. लेकिन तकदीर पलटी और एक ऐसा भी समय आया जब इसके बिना बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जवान, दंगल और बजरंगी भाईजान की कामयाबी में इस लड़के का बहुत बड़ा हाथ है. हम बात कर रहे हैं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की. एक रोमांचक क्रॉसओवर एपिसोड में 'चमक: द कन्क्लूजन' की स्टार कास्ट ने इंडियन आइडल सीजन 15 के मंच को अपनी ऊर्जा और शानदार परफॉर्मेंस से रोशन कर दिया. इस खास एपिसोड ने फिल्मी दुनिया के शानदार म्यूजिक टैलेंट को अपने हाथ दिखाने का मौका दिया.

एपिसोड के दौरान, मुकेश छाबड़ा और मीका सिंह ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए मजेदार बातचीत की. चमक: द कन्क्लूजन में अहम भूमिका निभाने वाले मुकेश छाबड़ा ने मीका सिंह के साथ अपने शुरुआती दिनों की एक दिलचस्प कहानी साझा की. उन्होंने कहा, 'मैंने मीका सिंह के साथ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था. उन्होंने मुझे पहला मौका दिया था, और मैं हमेशा इसके लिए उनका आभारी रहूंगा. यह देखना अविश्वसनीय है कि हम दोनों आज कहां पहुंचे हैं, और उनके साथ फिर से स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए खुशी की बात है.'

वहीं, मीका सिंह ने मुकेश छाबड़ा की तारीफ करते हुए कहा, 'मुकेश छाबड़ा का शानदार अभिनय देखना बहुत दिलचस्प है. मैं सभी से इस शो को देखने की सलाह देता हूं. मुझे याद है जब मुकेश ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में शुरुआत की थी, तब वे कोरियोग्राफर भी बने. उस समय से लेकर आज तक, उन्होंने जीवन में सब कुछ देखा है. उनकी सफलता उनकी मेहनत और जुनून का नतीजा है. मुझे उनकी यात्रा पर गर्व है—राम लीला में परफॉर्म करने से, जहां मैंने गाना गाया था, आज तक. बस इतना कहूंगा कि किसी को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, मेहनत करते रहें.'

यह एपिसोड अभिनेताओं और संगीतकारों के बीच दोस्ती और सम्मान का प्रतीक बना. संगीत, रहस्य और ड्रामा के अनूठे मिश्रण के साथ, चमक: द कन्क्लूजन एक यादगार म्यूजिकल थ्रिलर बनने की राह पर है. रोहित जुगराज द्वारा निर्देशित और निर्मित इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं गीतांजलि मेहलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे. इसमें मोहित मलिक, मनोज पहवा, परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह और अकासा सिंह जैसे सितारे हैं, साथ ही गिप्पी ग्रेवाल का विशेष किरदार भी है. चमक: द कन्क्लूजन 4 अप्रैल को सोनीलिव पर रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Mukhtar Ansari की मौत का असली सच EX-DGP Prashant Kumar ने बताया | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article