केले के पत्ते पर सध्या, मम्मी-पापा का प्यार, मलाइका अरोड़ा ने फैमिली के साथ यूं सेलिब्रेट किया ओणम

Onam Celebration by Malaika Arora: ओणम सेलिब्रेशन के लिए मलाइका अरोड़ा अपनी मम्मी के घर पहुंची. इस मौके पर मलाइका अरोरा व्हाइट और येलो एथनिक सूट में नजर आईं. लाइट मेकअप के साथ मलाइका अरोरा ने सिर पर लाइट बन बांधा हुआ था जिसमें वो बेहद हसीन नजर आ रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Onam Celebration by Malaika Arora: घरवालों के साथ इस तरह मलाइका अरोड़ा ने मनाया ओणम
नई दिल्ली:

Onam celebration Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा का ड्रेसिंग सेंस लाजवाब है. वो चाहें वेस्टर्न आउटफिट कैरी करें या फिर एथनिक लुक में नजर आएं. उनके सामने किसी का भी टिक पाना मुश्किल ही होता है. उनका ऐसा ही बाकमाल लुक नजर आया ओणम की पार्टी के दौरान. जिसमें वो अपनी मम्मी और बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आईं. मलाइका अरोड़ा ने ओणम पार्टी के कुछ पिक्स और डिटेल्स तो शेयर किए ही अपने भी खूबसूरत लुक साझा किए. जिसमें वो ट्रेडिशनल बांधनी प्रिंट का कुर्ता पहने नजर आईं. 

ऐसा था दोनों बहनों का लुक

ओणम सेलिब्रेशन के लिए मलाइका अरोड़ा अपनी मम्मी के घर पहुंची. इस मौके पर मलाइका अरोड़ा व्हाइट और येलो एथनिक सूट में नजर आईं. लाइट मेकअप के साथ मलाइका अरोड़ा ने सिर पर लाइट बन बांधा हुआ था जिसमें वो बेहद हसीन नजर आ रही थीं. उस पर काले चश्मे, गोल बिंदी, छोटे इयररिंग और ब्राउन हैंडबैग उनकी खूबसूरती पर सोने पर सुहागा लग रहा था. इस खूबसूरत लुक के साथ मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आईं. इस मौके पर व्हाइट प्रिंटेड टी शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स के साथ कैजुअल लुक में दिखाई दीं. 

Advertisement

ओणम का सेलिब्रेशन और सितारे

इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट की हैं. जिसमें डाइनिंग टेबल पर टेस्टी डिशेज सजी हुई नजर आ रही हैं, वो भी पारंपरिक अंदाज में. इस दावत के खत्म होने के बाद की कुछ तस्वीरें भी मलाइका अरोड़ा ने शेयर की हैं. जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है, “Post onam sadya #foodcoma.” उनके इस कैप्शन पर उनकी फ्रेंड्स अदिति गोवित्रिकर, वाहबिज मेहता और डेलनाज दारुवाला ने कमेंट भी किया है और अपने शानदार ओणम सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने भी सभी को ओणम की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India