2 अक्तूबर, 2025 की तारीख को लिखकर रख लीजिए. इस दिन भारतीय सिनेमा की दुनिया में कुछ बड़ा होने जा रहा है. इस दिन एक ऐसी फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसके पहले पार्ट को 14 करोड़ में बनाया गया था लेकिन इसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. राजकुमार, केजीएफ, सलार और कंतारा जैसी बड़ी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले होम्बले फिल्म्स ने आज 'कंतारा चैप्टर 1' का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया, जिसमें दर्शकों को फिल्म के भव्य पैमाने और उसके पीछे की मेहनत की शानदार झलक देखने मिली है.
क्या है खास ‘कंतारा: चैप्टर 1' में?
'कंतारा चैप्टर 1' भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने को तैयार है. होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो रिलीज किया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. इस मेगाफिल्म की शूटिंग लगभग 250 दिनों तक चली और इसे बनाने में निर्देशन टीम ने तीन साल तक लगातार मेहनत की है. हजारों लोगों ने इस प्रोजेक्ट में बिना थके साथ काम किया और यह वीडियो उस समर्पण और जुनून को सलाम करता है जिससे यह फिल्म बनी है.
क्या बोले प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर?
होम्बले फिल्म्स के संस्थापक और निर्माता विजय किरगंदूर ने कहा, 'कंतारा: चैप्टर 1' अब तक का हमारा सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. शूटिंग की अवधि, टीम का आकार और विजुअल स्केल, सब कुछ अभी तक के स्तर से कहीं बड़ा है. लेकिन इससे भी बढ़कर ये फिल्म हमारी भावनाओं से जुड़ी है, यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने की दिशा में हमारा प्रयास है.'
क्यों है ‘कंतारा चैप्टर 1' का इतना बेसब्री से इंतजार?
- ‘कंतारा' का पहला पार्ट मात्र 14 करोड़ रुपये की लागत से बना था, लेकिन इसने 400 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
- फिल्म ने अपनी भारतीय संस्कृति की गहराई, लोककथाओं और नैतिक मूल्यों की प्रस्तुति से दर्शकों का खूब दिल जीता था.
- अब ‘कंतारा चैप्टर 1' उस कहानी की जड़ों की ओर ले जाएगा, यानी यह कंतारा यूनिवर्स का प्रीक्वल है.