शिव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी निकले सबसे बड़े भक्त, रिलीज होते ही छाया OMG 2 का टीजर

अक्षय कुमार का मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी-2 का टीजर रिलीज हो गया है. खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म ओएमजी-2 के टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी निकले सबसे बड़े भक्त
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार का मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी-2 का टीजर रिलीज हो गया है. खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म ओएमजी-2 के टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी से होती है. टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि वह फिल्म में भगवान में आस्था रखते नजर आएंगे.  वहीं इसके बाद टीजर में अक्षय कुमार की एंट्री होती है, जो शिव का रोल कर रहे हैं. 

टीजर में फिर पंकज और अक्षय कुमार के कई सीन्स को दिखाया गया है. फिल्म ओएमजी-2 अगले महीने 11 तारीख को रिलीज होगी. ओएमजी-2 साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है. ओएमजी में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में अक्षय ने कृष्ण का रोल किया था. फिल्म ओएमजी को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिलता था. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए ओएमजी-2 को बनाया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh