पुराने गानों के आज भी शौकीन हैं बॉलीवुड फैंस, राज कपूर से लेकर राजेश खन्ना तक, इन 6 पुराने गानों को मिल चुके कई मिलियन व्यूज

जब से बॉलीवुड की शुरुआत हुई है तब से अब तक कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. लेकिन आज भी कई फैंस ऐसे हैं, जिन्हें बॉलीवुड गाने पसंद हैं. वहीं इन गानों को देखकर फैंस का कहना है आइकॉनिक तो ऑइकॉनिक ही रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज भी फैंस के लिए आइकॉनिक हैं ये बॉलीवुड के पुराने गाने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के गाने इन दिनों या तो किसी की कॉपी देखने को मिलते हैं या फिर किसी गाने का रीमेक. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब गानों के बोल से लेकर धुन सब कुछ नया होता था. यहां तक कि उसमें काम करने वाले कलाकार भी इन गानों में चार चांद लगा देते थे. हालांकि अब नई फिल्मों में वैसे गानें नहीं मिलते. लेकिन आज हम आपके लिए उन पुराने गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो साल 2023 में भी फैंस सुनते हैं. इतना ही नहीं इन गानों को कई मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं, जिनमें राज कपूर से लेकर राजेश खन्ना तक के पुराने गाने शामिल हैं.

पहला गाना अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल का है, जिसे यूट्यूब पर करीब 110 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना साल 1982 में आई फिल्म नमक हलाल का है. गाने का नाम के पग घुंघरू बांध है, जिसे किशोर कुमार ने गाया और दिवंगत बप्पी लहरी ने संगीत दिया है. वहीं गीतकार अंजान और प्रकाश मेहरा हैं. इस गाने को सुनकर आज भी फैंस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants: UP में घुसपैठियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन! | Mic On Hai