Officer On Duty OTT: साउथ की 12 करोड़ की इस थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 50 करोड़, जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Officer On Duty OTT Release Date: मलयालम फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Officer On Duty OTT Release Date: ऑफिस ऑन ड्यूटी की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

मलयालम थ्रिलर ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer On Duty OTT Release Date) की बॉक्स ऑफिस पर धूम जारी है. लेकिन इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस डार्क हॉर्स के तौर पर सामने आई थी और इसे 12 करोड़ रुपये के मामूली बजट में फिल्म ने दुनिया भर में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कुंचाको बोबन की इस फिल्म की अब ओटीटी रिलीज डेट भी आ गई है. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा मिला है.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी का निर्देशन जीतू अशरफ ने किया है. इस फिल्म के साथ जीतू ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. अब इस बात का ऐलान हो गया है कि ऑफिसर ऑन ड्यूटी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी. ऑफिसर ऑन ड्यूटी 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म मलयालम, तेलुगु, हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म का थिएट्रिकल विंडो चार सप्ताह का था.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी को आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म के अन्य मलयालम फिल्मों के मुकाबले ओटीटी राइट्स रिलीज से पहले ही बिक गए थे. फिल्म में कुंचाको बोबन, प्रियामणि, जगदीश, विशाल नायर और वैशाख शंकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जेक्स बेजोय ने इसके संगीत की रचना की है.

Featured Video Of The Day
Tejas Plane Crash में शहीद हुए Pilot Namansh Syal पर कौन थे? | LIVE VIDEO | BREAKING NEWS | TOP NEWS
Topics mentioned in this article