Nusrat Jahan पलक झपकते ही वेस्टर्न से ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर, फैन्स बोले- जादू जानती हो क्या...देखें Video

बांग्ला सिनेमा की जनि मानी अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक को देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नुसरत जहां का लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली:

बांग्ला सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. हालही नुसरत ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी से वो काफी सुर्खियों में रही थी. वहीं वो सोशल मीडिया पर खूब रक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने  वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पलक झपकते ही वेस्टर्न ड्रेस से ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आने लगती हैं. नुसरत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसी के साथ वो वीडियो में 'तुम पे हम तो' सॉन्ग पर खूबसूरत एक्सप्रेशंस भी देती नजर आ रही हैं. वहीं उनके फैन्स भी उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Beautiful god bless you', तो किसी ने लिखा है 'जादू आता है क्या आपको'.

Advertisement

आपको बता दें कि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने साल 2019 में बिजनेस मैन निखिल जैन से शादी की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं. वहीं दोनों की बीच दूरियां बढ़ने के बाद उन्होंने तुर्की में हुई अपनी और निखिली की शादी की गौरकानूनी घोषित कर दिया था. फिलहाल तो वह निखिल जैन से अलग रह रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?