एनटीआर जूनियर का पहली फिल्म से लेकर आरआरआर तक का सफर, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख कहेंगे 'भाई फायर है'

आरआरआर के कोमाराम भीम यानी एनटीआर जूनियर की ट्रांसफ्रॉर्मेशन जर्नी कमाल की रही है. देखें किस तरह सुपरस्टार ने बदला अपना लुक.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
एनटीआर जूनियर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली:

साउथ के स्टार और उनकी फिल्मों का जादू इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भव्य सेट, भव्य एक्शन और कमाल की एक्टिंग के साथ साउथ के सितारे पैन इंडिया में धूम मचा रहे हैं. एनटीआर जूनियर और राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों दुनिया भर में छाई हुई है. फिल्म को बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एनटीआर जूनियर ने कोमाराम भीम का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. वह शानदार एक्शन और फिजीक के साथ नजर आ रहे हैं, और फैन्स के दिलों में उनका यह अंदाज उतर गया है. तभी तो आरआरआर अभी तक एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: जापान की टेक्नोलॉजी + भारत का टैलेंट: PM मोदी ने दिया 'दोस्ती' का मंत्र