एनटीआर जूनियर का पहली फिल्म से लेकर आरआरआर तक का सफर, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख कहेंगे 'भाई फायर है'

आरआरआर के कोमाराम भीम यानी एनटीआर जूनियर की ट्रांसफ्रॉर्मेशन जर्नी कमाल की रही है. देखें किस तरह सुपरस्टार ने बदला अपना लुक.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एनटीआर जूनियर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली:

साउथ के स्टार और उनकी फिल्मों का जादू इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भव्य सेट, भव्य एक्शन और कमाल की एक्टिंग के साथ साउथ के सितारे पैन इंडिया में धूम मचा रहे हैं. एनटीआर जूनियर और राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों दुनिया भर में छाई हुई है. फिल्म को बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एनटीआर जूनियर ने कोमाराम भीम का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. वह शानदार एक्शन और फिजीक के साथ नजर आ रहे हैं, और फैन्स के दिलों में उनका यह अंदाज उतर गया है. तभी तो आरआरआर अभी तक एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.

38 वर्षीय एनटीआर जूनियर का पूरा नाम नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर है. एनटीआर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'रामायणम (1996)' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. उनकी पहली फिल्म 2001 में आई निन्नू चूडालानी थी. लेकिन उन्हें कामयाबी मिली राजामौली के साथ फिल्म 'स्टूडेंट नंबर वन (2001)' से. उसके बाद उनकी एक के बाद एक हिट फिल्म आने लगी. जिसमें आदी (2002), सिम्हाद्री (2003), राखी (2006), यमडोंगा (2007), अधुर्स (2010), बृंदाबनम (2010), टेम्पर (2015), नन्नाकू प्रेमातो (2016), जनता गैराज (2016), जय लव कुश (2017), अरविंद समेता वीर राघव (2018) और अब आरआरआर शामिल हैं. 

एनटीआर जूनियर ने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखा है. उसी का नतीजा है कि आरआरआर में वह एक दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसा किरदार जो शेर की तरह दहाड़ता है और अपने दुश्मनों को नेस्तानाबूद कर देता है. हालांकि आरआरआर के लिए एनटीआर जूनियर ने अपने वजन नौ किलो बढ़ाया है. लेकिन उन्होंने अपनी मसल्स पर बहुत फोकस किया है और इसका असर फिल्म में नजर भी आता है. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता और मां सुनंदा के साथ घूमने निकलीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
23 साल बाद Doordarshan पर खबर पढ़ने का कैसा रहा अनुभव Anchor Shammi Narang ने NDTV को बताया