अब जल्द पर्दे पर दिखेंगी माइथोलॉजी से भरी फिल्में, एक में तो कार्तिक आर्यन बनेंगे इच्छाधारी नाग

इंडिया के सिनेमा में एक कॉमन ट्रेंड देखने को मिला है. पूरे इंडिया की फिल्म इंडस्ट्रीज इस ही ट्रेंड को फॉलो करके फिल्में बना रही हैं. चाहे वो फिल्में साउथ की हो या बॉलीवुड की, पिछले कुछ सालों में माइथोलॉजी बेस्ड फिल्में दोनों तरफ जोरों-शोरों से बन रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माइथोलॉजी बेस्ड फिल्मों का आने वाला है दौर या सच कुछ और?
नई दिल्ली:

इंडिया के सिनेमा में एक कॉमन ट्रेंड देखने को मिला है. पूरे इंडिया की फिल्म इंडस्ट्रीज इस ही ट्रेंड को फॉलो करके फिल्में बना रही हैं. चाहे वो फिल्में साउथ की हो या बॉलीवुड की, पिछले कुछ सालों में माइथोलॉजी बेस्ड फिल्में दोनों तरफ जोरों-शोरों से बन रही हैं और फैंस में भी इन फिल्मों को लेकर एक्साइट्मेन्ट है. वीएफएक्स के साथ पौराणिक कहानियों को पेश करना इंडिया में फिल्मों का एक नया जोनर बन चुका है. हर बड़ा प्रोडक्शन हाउस, बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स इस जोनर में अपनी फिल्म अनाउन्स कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन हैं इस माइथोलॉजी बेस्ड जोनर में फिल्में बनाने की लिस्ट में हैं.  

माइथोलॉजी हमेशा से कहानियों का भण्डार रही है और पौराणिक कहानियों का अडैप्शन एक लंबे समय से चलता आ रहा है. टीवी और फिल्मों के इतिहास में अनेकों शोज और फिल्में बनी हैं जो माइथोलॉजिकल कहानियों से इन्स्पायर्ड हैं. आने वाले समय में बॉलीवुड में भी माइथोलॉजिकल बेस्ड फिल्में पाइप्लाइन में हैं. कल ही अनाउन्स हुई कार्तिक आर्यन की नागजिला से लेकर रणबीर कपूर की रामायण और आमिर खान की महाभारत सीरीज जो कि मल्टीपल पार्ट्स में रिलीज होगी माइथोलॉजिकल ड्रामाज की मिसाल बनने वाली हैं. 

हॉलिवुड की VFX कंपनियों के साथ मिलकर बनाए स्पेशल इफ़ेक्ट्स बड़े पर्दे पर दर्शकों को लार्जर देन लाइफ एक्सपीरियंस देगी. इन फिल्मों का सक्सेस यह भी तय करेगा की आगे इस जौनर की फिल्मों का भविष्य उज्ज्वल है या नहीं. इन सभी फिल्मों में बड़े स्टार्स का जुडने मास की रूचि तो बढ़ेगी पर देखना यह होगा की इन फिल्मों का सक्सेस ऊँचाइयां छूएगा या नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: सिंधु के पानी को लेकर बिलबिलाया पाकिस्तान, खत लिखकर भारत से लगाई ये गुहार
Topics mentioned in this article