November Release: इस महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार होने वाला है एक्शन ही एक्शन, रिलीज होंगे ये 6 शो एंड वेब सीरीज

कोरोना महामारी के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. आए दिन नई सीरीज और मूवीज ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. ओटीटी की दुनिया में नवंबर का महीना मनोरंजन के डोज़ से भरपूर रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नवंबर के महीने में ओटीटी पर देख पाएंगे ये धमाकेदार शोज और फिल्में
नई दिल्ली:

नवंबर के आते ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आपके मनोरंजन की पूरी तैयारी कर ली है. इस महीने के शुरू से लेकर अंत तक आपको कई शानदार मूवीज, शोज और इंटरनेशनल ड्रामा देखने को मिलेंगे. दर्शकों को लुभाने के लिए महीने की शुरुआत में ही सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड आर्या अपने तीसरे सीजन के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने के लिए तैयार है. इसके अलावा इस महीने आप देखेंगे सांता क्लॉस का सीजन 2, क्विज लेडी और कोरियाई ड्रामा विजिलेंटे का सीजन 1. तो हो जाइए तैयार नवंबर के महीने में अपने मनोरंजन को कई गुना बढ़ाने के लिए.

आने वाले शो और मूवीज

मार्वल स्टूडियो की लोकी सीजन 2 और कॉफी विद करण का सीजन 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर साप्ताहिक रूप में प्रसारित होंगे. खेल प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप 2023 भी आप अपने मोबाइल पर फ्री देख सकते हैं.

इंडियन टाइटल्स 
लोगों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ चुकी आर्या अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रही है. जिसकी शुरुआत बड़ी धमाकेदार होने वाली है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार इसका प्रसारण हिंदी में 3 नवंबर 2023 से होगा. करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण का सीजन 8 वापस आ गया है. कहा जा रहा है इस बार का सीजन पहले के सीजन के मुकाबले ज्यादा स्पाइसी और पागलपन से भरा होगा. इस शो को आप अंग्रेजी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हर गुरुवार देख पाएंगे.

मार्वल्स टाइटल्स
मार्वल स्टूडियो की असेंबल्ड : द मेकिंग ऑफ़ लोकी सीजन 2 में रोमांचित करने वाले नजारे देखने को मिलेंगे. इस मूवी को आप अंग्रेजी भाषा में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 नवंबर 2023 से देख पाएंगे.

डिज्नी टाइटल्स
1 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप बिहाइंड द अट्रैक्शन का सीजन 2 देखेंगे. यह अंग्रेजी भाषा में 6 एपिसोड के साथ आप सभी को रोमांचित कर देगा. इस सीरीज में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ड्वेन जॉनसन, डैनी गार्सिया और ब्रायन वोल्क वीसी एक बेहतरीन राइड पर आपको लेकर जाएंगे. जहां आप जानेंगे एक हैप्पी हांटेड हवेली के बारे में, इसके अलावा आप जानेंगे कैरिबियन के समुद्री डाकू अनाहेम के लिए कब रवाना हुए? साथ ही देखेंगे और भी बहुत कुछ जो आपको चौंका देगा. सांता क्लॉस सीजन 2 के साथ दर्शकों के बीच में शानदार वापसी करने जा रहा है. जो अंग्रेजी भाषा में 6 एपिसोड के साथ 8 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. 

Aruna's Magic
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 नवंबर से पुर्तगाली नाटक शुरू हो रहा है. जो आपको एक बेहद रोमांचक जादुई दुनिया में ले जाने वाला है. इसके शानदार 6 एपिसोड आप 29 नवंबर से देख पाएंगे.

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश