ऊ अंटावा नहीं नया धमाकेदार गाना ला रहा है पुष्पा, इस एक्ट्रेस ने ली सामंथा रुथ प्रभु की जगह

अल्लु अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर नई अपडेट ने फैन्स को खासा एक्साइटेड और खुश कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा-2 में नई हीरोइन की एंट्री
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला अब फिल्म पुष्पा 2:द रूल में एक स्पेशल गाने के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाली हैं. इस फिल्म के सीक्वल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रूप में एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी करेंगे, जबकि रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगी. श्रीलीला के गाने की पेशकश फिल्म के लिए जोश को और भी बढ़ा देने वाला है जो पहले से ही हिट होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने एक जबरदस्त पोस्टर के साथ खुलासा किया है कि श्रीलीला एक स्पेशल सॉन्ग के जरिए पुष्पा 2: द रूल का हिस्सा होंगी. 

ऊ अंतवा के साथ, पुष्पा: द राइज़ ने हमें एक बहुत बड़ा हिट गाना दिया है, जो पूरी दुनिया में मशहूर हो गया. अब अल्लू अर्जुन साउथ इंडिया की डांसिंग क्वीन श्रीलीला के साथ डांस करने के लिए तैयार हैं. साल की सबसे बड़ी फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग के लिए वह एक बेहतरीन चॉइस हैं. ट्रेलर की अनाउंसमेंट जल्द ही होने वाली है स्पेशल सॉन्ग के बारे में इस खबर ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया है. बता दें कि इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.

हाल की फिल्मों में अपने दमदार परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर श्रीलीला को पुष्पा 2:द रूल में एक बड़े हाई-एनर्जी गाने में दिखाया जाएगा. यह गाना फिल्म का एक मेन अट्रैक्शन होने की उम्मीद है और इसमें श्रीलीला ग्लैमरस लुक में दिखाई देंगी.

पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे. पुष्पा देश में एक बड़ा नाम बन गई है और सफलता के नए आयाम सेट किए हैं. पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. म्यूजिक टी सीरीज का है.


 

Featured Video Of The Day
Charlie Kirk News: 'Gun Culture' पर Biden vs Trump! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail