पुष्पा 2 नहीं, इस फिल्म ने तोड़ डाला बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर हर दिन को रही है पैसों की बारिश

अब ड्रेगन के शहर में महाराजा की धूम खूब नजर आ रही है. जिसके दम पर फिल्म ने चीन में भी खूब जबरदस्त कमाई कर डाली है. और, बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन के लोगों को बाहुबली से ज्यादा भाया महाराजा
नई दिल्ली:

विजय सेतुपति की मूवी महाराजा का दबदबा अब भी थिएटर में दिखाई दे रहा है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ये सस्पेंस और थ्रिलर मूवी अब चीन के थियेटर में अपने जलवे दिखा रही है. इस फिल्म को चीन के सिने प्रेमी भी खासा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि अब ड्रेगन के शहर में महाराजा की धूम खूब नजर आ रही है. जिसके दम पर फिल्म ने चीन में भी खूब जबरदस्त कमाई कर डाली है. और, बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको बताते हैं बाहुबली 2 ने चीन में कितनी की थी कमाई और महाराजा की कमाई कितनी रही.

बाहुबली 2 पर भारी महाराजा

साउथ इंडियन मूवी स्टार विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा कुछ ही समय पहले चीन में रिलीज हुई थी. वो पचासवीं ऐसी इंडियन मूवी है जो चीन के बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. भारत की तरह ही महाराजा मूवी को चीन में भी खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने चीन में करीब 82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कलेक्शन के इस आंकड़े को छूते ही अब महाराजा, प्रभास की मूवी बाहुबली 2 पर भारी पड़ गई है. बाहुबली 2 ने चीन में 80 करोड़ रु. की कमाई की थी. दो हफ्ते पहले चीन में रिलीज हुई महाराजा को वहां क्रिटिक्स की भी पसंद बताया जा रहा है.

फिल्म का कुल कलेक्शन

चीन में इस कलेक्शन के बाद विजय सेतुपति की फिल्म का कुल कलेक्शन 186 करोड़ रु तक पहुंच गया है. इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 104 करोड़ रु. था. जिसमें अब चीन का 82 करोड़ रु. भी जुड़ गया है. आपको बता दें कि फिल्म महाराजा में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नेट्टी नटराज भी अहम भूमिका में थे. विजय सेतुपति इस फिल्म में एक बारबर शॉप चलाने वाले व्यक्ति थे. जो पुलिस में डस्टबिन गुमने की शिकायत दर्ज करवाते हैं. उसके बाद से मूवी में ट्विस्ट एंड टर्न्स आने लगते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: महिला ने पहले बच्चे को थप्पड़ मारा, फिर एक दूसरी महिला से झगड़ा किया | News Headquarter