दामाद केएल राहुल ही नहीं सुनील शेट्टी के पास भी है लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, कीमत जान चौंक जाएंगे

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी को गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सुनील शेट्टी के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन
नई दिल्ली:

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं इस शादी में आथिया और केएल राहुल को मिले गिफ्ट्स भी चर्चा में हैं. केएल राहुल गाड़ियों के शौकीन है और उन्हें गिफ्ट में भी कई कारें मिली हैं. राहुल की तरह ही उनके ससुर यानी एक्टर सुनील शेट्टी भी कारों के काफी शौकीन हैं, उनके पास कारों की एक से बढ़कर कलेक्शन है. सुनील को लग्जरी गाड़ियों का हमेशा से शौक रहा है.

जी वैगन

दुनिया की सबसे पॉपुलर कारों में शामिल जी वैगन भी सुनिल शेट्टी के कारों के कलेक्शन में शामिल है. सुनील के पास जी 350 डी मॉडल है. इस 5 सीटर कार की कीमत करीब 1.72 करोड़ रुपए के आसपास है.

लैंड रोवर डिफेंडर

सुनील शेट्टी ने कुछ ही समय पहले लैंड रोवर डिफेंडर 110 ली है. इस गाड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है. सुनील शेट्टी के पास ये कार फूजी व्हाइट कलर में है. इस लग्जरी कार के फीचर्स भी जबरदस्त है.

Advertisement

एसयूवी हमर

इस कार को वर्ल्ड वार 2 के दौरान अमेरिकन आर्मी के लिए बनाया गया था. लेकिन बाद में कार को मार्केट में लांच कर दिया गया. कार का लुक्स और इसका मैसिव साइज कमाल का है. इस कर की कीमत भी 75 लाख के आसपास है.

Advertisement

मर्सिडीज बेंज

सुनील शेट्टी की इस कार की कीमत 90 लाख रुपए के करीब है. यह एक 7 सीटर एसयूवी कार है. इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल है. इस लग्जरी कार का लुक बेहद इंप्रेसिव है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement