'किसी का भाई किसी की जान' ही नहीं इन 5 फिल्मों में सलमान खान ने बदला था अपना हेयर स्टाइल, रिलीज होते ही हो गई थीं फ्लॉप

सलमान खान अपनी फिल्मों में अक्सर कई तरह के नए प्रयोग करते रहते हैं. फिर चाहे गाने गाना हो या फिर एक्शन दिखाना. इतना ही नहीं वह कई फिल्मों में अपने हेयर स्टाइल के साथ भी कई प्रयोग कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन 5 फिल्मों में सलमान खान ने बदला था अपना हेयर स्टाइल
नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी फिल्मों में अक्सर कई तरह के नए प्रयोग करते रहते हैं. फिर चाहे गाने गाना हो या फिर एक्शन दिखाना. इतना ही नहीं वह कई फिल्मों में अपने हेयर स्टाइल के साथ भी कई प्रयोग कर चुके हैं. ऐसा ही कुछ सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि भाईजान से जिन फिल्मों में अपने हेयर स्टाइल को चेंज किया, वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं. ऐसे में हम आपको सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसमें उन्होंने अपने हेयर स्टाइल चेंज किया. 

फिल्म- सूर्यवंशी
अपनी करियर में पहली बार सलमान खान फिल्म सूर्यवंशी में हेयर स्टाइल बदला था. इस फिल्म में वह सुनहरे कलर के बड़े बालों में नजर आए थे. फिल्म सूर्यवंशी साल 1992 में आई थी. हालांकि सलमान खान की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

फिल्म- सावन
सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. उनकी यह फिल्म कब आई और कब गई किसी को नहीं पता है. फिल्म सावन में भी सलमान खान ने काफी बड़े बाल रखे थे. यह फिल्म साल 2006 में आई थी.

Advertisement

फिल्म- लंदन ड्रीम्स
इस फिल्म में भी सलमान खान ने बड़े बाल रखे थीं. जिन्हें सुनहरे भी किया हुआ था. फिल्म लंदन ड्रीम्स में सलमान खान के साथ अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. हालांकि साल 2009 में यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.

Advertisement

फिल्म- वीर
इस मल्टीस्टारर फिल्म में भी सलमान खान ने अपने बड़े बालों को लुक रखा था. फिल्म में वीर में उनके साथ जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म साल 2009 में आई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. 

Advertisement

फिल्म- अंतिम
सलमान खान की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आयुष शर्मा मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में सलमान खान ने एक सरदार का रोल किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस  पर फ्लॉप साबित हुई थी. 

Advertisement

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे का एलान | Jalgaon