'आदिपुरुष' ही नहीं विदेशों में ये फिल्में भी नहीं हो सकीं कभी रिलीज, तीसरे नंबर वाली का नाम जान होंगे हैरान, जानें क्यों किया बैन

अलग अलग वजहों से ही सही बॉलीवुड की इन फिल्मों को विदेशों में बैन झेलना पड़ा है. हाल ही में आदिपुरुष नेपाल में प्रतिबंधित कर दी गई. कुछ तर्कों को गलत मान कर नेपाल सरकार ने ये फैसला लिया है. अब ये भी जान लीजिए कि और कौन कौन सी फिल्में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
'आदिपुरुष' ही नहीं विदेशों में ये फिल्में भी नहीं हो सकीं कभी रिलीज
नई दिल्ली:

भाषा का बंधन किसी हुनर की पहचान को नहीं रोक सकता. ये भी जरूरी नहीं कि एक हुनर जो किसी देश में तारीफें बटोर रहा हो वो हर जुबान या हर देश में पसंद कर लिया जाए. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की फिल्मों के साथ भी है, जिसमें कलाकारों का हुनर देश में तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ लेकिन कुछ देशों ने उस हुनर को नकार दिया. दलीलें कुछ भी हो सकती हैं लेकिन ऐसे फैसलों का शिकार बहुत सी बेहतरीन फिल्में हुई हैं. अलग अलग वजहों से ही सही इन फिल्मों को विदेशों में बैन झेलना पड़ा है. हाल ही में आदिपुरुष नेपाल में प्रतिबंधित कर दी गई. कुछ तर्कों को गलत मान कर नेपाल सरकार ने ये फैसला लिया है. अब ये भी जान लीजिए कि और कौन कौन सी फिल्में किस देश में रिलीज नहीं हो सकीं और, उनकी वजहें क्या रहीं.

बेल बॉटम

एक दौर ऐसा भी रहा है जब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने जम कर जासूसी बेस्ड फिल्में की हैं. बेल बॉटम भी ऐसी ही एक फिल्म थी, जो 80 के दशक में हुए एक प्लेन के हाईजैक पर बेस्ड थी. इस फिल्म को सऊदी अरब, कतर और कुवैत ने बैन कर दिया था. इन देशों की दलील थी फिल्म में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है.

ओएमजी

अक्षय कुमार की ये फिल्म भी मध्यपूर्व के बहुत से देशों में रिलीज नहीं हो सकी थी. परेश रावल और अक्षय कुमार की उम्दा एक्टिंग से सजी इस फिल्म से उन देशों को लोगों की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का डर था.

Advertisement

नीरजा

सोनम कपूर के कुछ दमदार रोल्स की बात होगी तो उसमें नीरजा का नाम जरूर शामिल होगा. बहादुर फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की हिम्मत और  दिलेरी पर बेस्ड इस फिल्म में सोनम कपूर टाइटल रोल में थी. फिल्म ने अपने देश में तो खूब तारीफें बटोरी लेकिन पाकिस्तान ने इस मूवी को बैन कर दिया था. पाकिस्तान का मानना था कि इस फिल्म में उन्हें नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है.

Advertisement

द डर्टी पिक्चर

विद्या बालन ने इस फिल्म से अपनी एक्टिंग के नए पहलू से लोगों की पहचान करवाई थी, लेकिन फिल्म के कंटेंट के चलते कुवैत ने इस फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया था.

Advertisement

"और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: जब मनमोहन सिंह ने India को 1991 के Economic Crisis से बाहर निकाला