एक दो नहीं इस फोटो में है बॉलीवुड के पूरे 12 खूंखार विलेन, गारंटी सब के नाम तो पता नहीं होंगे

इस पोस्ट में आप इंडस्ट्री के एक दो नहीं बल्कि 12 विलेन को देख सकते हैं. हम गारंटी लेते हैं कि आप सभी का नाम नहीं बता पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फोटो में एक दो नहीं बॉलीवुड के 12 विलेन हैं मौजूद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मूवी कोई सी भी हो, उसका बिना विलेन के पूरा होना नामुमकिन है. ब्लैक एंड व्हाइट के दौर से विलेन का कैरेक्टर, मूवीज में उतना ही पावरफुल रहा है, जितना की हीरो का रहा है. हर दौर में अलग-अलग विलेन हुए, जिन्होंने अपने स्टाइल और अदाकारी से अपनी जगह मजबूत की और खास पहचान भी हासिल की. जिस तरह हर दौर में सुपरहिट हीरो और हीरोइन रही हैं, उसी तरह हर दौर एक विलेन के भी नाम रहा है. जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर जी भर कर साजिशें की, हसीनाओं को छेड़ा और कम से कम फिल्म के पहले हिस्से में हीरो पर भारी भी रहे. Rareo nlyfoto नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने हिंदी फिल्मों के ऐसे ही दमदार 12 विलेन का कोलाज तैयार किया है. क्या आप उन्हें देखकर बता सकते हैं किस विलेन का नाम क्या है. अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं. शुरूआत करते हैं बाईं से पहली तस्वीर से.

अमजद खान

ये तस्वीर अमजद खान की है. जिनका फेमस डायलॉग था कितने आदमी थे. शोले फिल्म से अमजद खान ने बतौर विलेन शुरुआत की और एक लंबी पारी खेली.

Advertisement

प्राण

पहली लाइन में बाईं से दूसरी तस्वीर है प्राण की, जो ब्लैक एंड व्हाइट के दौर से हीरो हीरोइन का जीना दुष्वार कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग इतनी रियलिस्टिक थी कि एक दौर ऐसा भी था जब आम दर्शक ने अपने बच्चों का नाम प्राण ही रखना छोड़ दिया था.

Advertisement

प्रेम चोपड़ा

इस लाइन में आखिरी तस्वीर है प्रेम चोपड़ा की, जिनका डायलॉग उन्हीं के नाम पर फेमस भी हुआ, प्रेम, प्रेम नाम है मेरा.

Advertisement

कुलभूषण खरबंदा

कुलभूषण खरबंदा को आज आप कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल करते देखते होंगे. असल में कुलभूषण खरबंदा शान मूवी से एक खूंखार विलेन शाकाल के रूप में लॉन्च हुए थे.

Advertisement

आशुतोष राणा

संघर्ष फिल्म के आशुतोष राणा के इस अवतार को कौन भुला सकता है. साड़ी पहनकर और बड़ी बिंदी लगाकर लज्जा शंकर के गेटअप में आशुतोष राणा बहुत खतरनाक लगे थे.

गुलशन ग्रोवर

यूं तो इंड्स्ट्री में बहुत से विलेन हुए हैं, लेकिन जब भी बैड मैन की बात होगी गुलशन ग्रोवर का ही नाम याद आएगा.

डैनी डेंग्जोपा

अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल तक की मूवीज में डैनी डेंग्जोपा ने विलेन के तौर पर खतरनाक रोल अदा किए हैं. वो कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल में भी दिखाई दिए.

अजीत

बहुत पुराना फिल्मी डायलॉग आपको याद ही होगा, मोना ये लो सोना या मोना डार्लिंग. अगर नहीं जानते हों तो अब जान लीजिए. इस डायलॉग को फेमस बनाने वाले विलेन अजीत ही हैं.

सदाशिव अमरापुरकर

सदाशिव अमरापुरकर कॉमेडी रोल में भी दिखे और कई फिल्मों में विलेन बन कर आए. सड़क मूवी में उनका महारानी का किरदार बहुत जाना माना है.

अमरीश पुरी

मोगेंबो खुश हुआ- ये लाइन सुनते ही अमरीश पुरी की याद आ ही जाएगी. अमरीश पुरी ने इस रोल के अलावा भी बहुत से ऐसे निगेटिव रोल किए हैं जो हिंदी फिल्मों के लिए यादगार हैं.

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर को आपने कॉमेडी रोल्स में भी देखा होगा और कैरेक्टर रोल में भी, लेकिन वो अपने निगेटिव रोल्स के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.

प्रकाश राज

प्रकाश राज सिंघम मूवी में और वॉन्डेट में विलेन के रूप में नजर आए थे. वैसे वो साउथ इंडियन मूवीज में कैरेक्टर रोल भी अदा करते हैं.

जानें कैसी है Akshay Kumar और Tiger Shroff की बड़े मियां छोटे मियां

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News