ना नेटफ्लिक्स, ना प्राइम वीडियो, सितारे जमीन पर ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज, आमिर खान करेंगे ये काम

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने हाल के दिनों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ है. आमिर खान की यह फिल्म रिलीज स्ट्रैटेजी और थीम को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ना नेटफ्लिक्स, ना प्राइम वीडियो, सितारे जमीन पर ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज
नई दिल्ली:

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने हाल के दिनों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ है. आमिर खान की यह फिल्म रिलीज स्ट्रैटेजी और थीम को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है. 'सितारे जमीन पर' उनकी 2007 की ब्लॉकबस्टर 'तारे जमीन पर' की थीमेटिक सीक्वल है, जो डिस्लेक्सिया जैसे मुद्दे को संवेदनशील तरीके से उठाने के लिए जानी जाती है. 'सितारे जमीन पर' डाउन सिंड्रोम पर आधारित है, जो एक और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा है. फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रिलीज की अनोखी रणनीति  
फिल्म की रिलीज रणनीति ने विशेष ध्यान खींचा है. आमिर खान ने फैसला किया है कि फिल्म को थिएट्रिकल रिलीज के बाद सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नहीं लाया जाएगा, बल्कि दो महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत उपलब्ध कराया जाएगा. इस फैसले के पीछे का मकसद दर्शकों को थिएटर में फिल्म देखने के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि आमिर का मानना है कि ओटीटी रिलीज जल्दी करने से लोग थिएटर जाने से हतोत्साहित हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, "आमिर खान नहीं चाहते कि उनकी फिल्में थिएट्रिकल रिलीज के बाद सीधे स्ट्रीमिंग पर आएं, क्योंकि इससे बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का अनुभव कमजोर होता है."  

फिल्म की थीम और कलाकार  
'सितारे जमीन पर' डाउन सिंड्रोम जैसे मुद्दे को संवेदनशील तरीके से दिखाने की कोशिश करेगी, जो समाज में जागरूकता बढ़ाने में मदद कर सकती है. फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा और दर्शिल सफारी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो पहले 'तारे जमीन पर' में नजर आ चुके हैं. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, और यह स्पेनिश फिल्म 'चैंपियंस' से प्रेरित है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Iran Protests: सुलग रहा ईरान, Trump-Khamenei आमने-सामने | Bharat Ki Baat Batata Hoon