ना भगवान की ना ही परिवार की, अपने पर्स में इस इंसान की फोटो रखते हैं अक्षय कुमार, बताया क्यों है खास

अक्षय कुमार ने बताया है कि वह अपने पर्स में किस इंसान की फोटो रखते हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह फोटो ना तो अक्षय कुमार की पत्नी की है, ना ही मां और ना ही पिता और बच्चों की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने पर्स में इस इंसान की तस्वीर रखते हैं अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ 18 कलाकार नजर आने वाले हैं. मंगलवार 27 मई को मुंबई में एक इवेंट के दौरान हाउसफुल 5 के ट्रेलर को रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर इवेंट पर अक्षय कुमार ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह अपने पर्स में किस इंसान की फोटो रखते हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह फोटो ना तो अक्षय कुमार की पत्नी की है, ना ही मां और ना ही पिता और बच्चों की.

दरअसल अक्षय कुमार अपने पर्स में हर वक्त मशहूर कॉमेडियन कलाकार चार्ली चैपलिन की तस्वीर रखते हैं. नमस्ते बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि वह अपने पर्स में हर वक्त चार्ली चैपलिन की फोटो रखते हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

बात करें फिल्म हाउसफुल 5 की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में है. हाउसफुल 5 का इन सभी कलाकारों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तरह इस फिल्म में भी कॉमेडी और एक्शन देखने को मिलेगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif On India Pakistan Conflict: शहबाज शरीफ कितने शरीफ? | NDTV Duniya