ना भूल भुलैया 3 ना ही सिंघम अगेन, दिवाली पर इस फिल्म ने कमाया सबसे ज्यादा प्रॉफिट, देखते रह गए कार्तिक आर्यन और अजय देवगन

अब दर्शक जरूर ये जानना चाहेंगे कि कौन सी फिल्म ज्यादा हिट रही. ऐसे दर्शकों को ये जानकर आश्चर्य होगा कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की जंग में एक अन्य फिल्म से मात खा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भिड़ते रह गए बड़े सितारे, इस लो बजट मूवी ने मार लिया बॉक्स ऑफिस का मैदान
नई दिल्ली:

दिवाली के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. एक फिल्म सिंघम अगेन और दूसरी भूल भुलैया 3. दोनों बिग बजट और मोस्ट अवेटेड सीक्वल को लेकर साल भर ये बज भी चलता रहा कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस का मैदान मारेगी. ये खबरें भी रहीं कि एक फिल्म की वजह से दूसरी फिल्म को नुकसान हो सका है. अब दर्शक जरूर ये जानना चाहेंगे कि कौन सी फिल्म ज्यादा हिट रही. ऐसे दर्शकों को ये जानकर आश्चर्य होगा कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की जंग में एक अन्य फिल्म से मात खा चुकी है. अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन सी है वो मूवी तो आगे पढ़ना जारी रखिए.

इस मूवी ने जीती जंग

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए दिवाली 2024 वाकई काफी यादगार और फायदेमंद साबित हुई. इस दिवाली पर दो बड़ी हिंदी फिल्म तो रिलीज हुई हीं. साथ में कुछ और फिल्म भी रिलीज हुईं. जो अपनी भाषा का बैरियर तोड़ कर हिट होने में कामयाब रहीं. इन्हीं में से एक मूवी है अमरन मूवी. जो रिलीज हुई 31 अक्टूबर को. शिवा कार्तिकेयन की मूवी अमरन सभी मूवीज को पछाड़ते हुए बड़ी हिट मूवी बन गई है. जो अपने हाई ऑक्टेन ड्रामा एक्शन की वजह से दर्शकों की पहली पसंद बनी है. इस मूवी का ग्लोबल कलेक्शन 250 करोड़ रु. तक पहुंच चुका है.

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का हाल

सिंघम अगेन से जबरदस्त कॉम्पिटीशन मिलने के बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बड़ी हिट मूवी साबित हुई है. फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी काफी हद तक अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही है. फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 300 करोड़ रु. तक पहुंच चुका है. इस के अलावा लकी भास्कर, केए जैसी साउथ इंडियन मूवी भी ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Maulana Arshad Madani Vs Himanta Biswa Sarma: 'बदबूदार किरदार' हिमंता पर ज़हरीला वार! | Assam News