अनन्या पांडे नहीं बल्कि इस सुपरहिट एक्ट्रेस की बेटी बनने वाली थीं 'लाइगर' की हीरोइन, इस वजह से नहीं बन पाई बात

लंबे इंतजार के बाद साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगंनाध ने किया है. फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फिल्म लाइगर
नई दिल्ली:

लंबे इंतजार के बाद साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगंनाध ने किया है. फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे हैं. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे खूब पसंद किया गयाा था. इस बीच अब निर्देशन पुरी जगंनाध ने फिल्म लाइगर की एक्ट्रेस को लेकर बड़ी बात की है. उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म की अभिनेत्री के लिए अनन्या पांडे पहली पसंद नहीं थीं. 

पुरी जगंनाध ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए खुलासा किया है कि जाह्नवी कपूर फिल्म लाइगर के लिए पहली पसंद थीं, लेकिन शेड्यूलिंग संघर्षों के कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं. बाद में, अनन्या पांडे को मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया. दिग्गज निर्देशक ने कहा, 'मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं और इसलिए मैं जाह्नवी के साथ यह (फिल्म) करना चाहता था, लेकिन तारीखों की दिक्कतों के कारण बात नहीं बनी. मैं किसी दिन उसके साथ काम करूंगा.'

इसके अलावा पुरी जगंनाध ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. बात करें फिल्म लाइगर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म की ओपनिंग ने अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढी और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म लाइगर ने अपने पहले दिन कुल 27 करोड़ की ओपनिंग की है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में हुई है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने अकेले तेलुगु में 24. 5 करोड़ की कमाई की. बाकी की कमाई अन्य भाषाओं से हुई है. हालांकि फिल्म की कमाई के यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं.

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team