Most Googled actors: 2024 खत्म होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं. हर साल की तरह इस बार भी कई क्षेत्र में बहुत से लोगों ने बड़ी कामयाबी हासिल की तो कुछ गायब नजर आए है. ऐसा ही हाल बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ हुआ है. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सैफ अली खान और आमिर खान सहित तमाम बड़े सितारों को झटका लगा है. दरअसल गूगल ने साल 2024 की ईयर इन सर्च रिपोर्ट रिलीज की है. जिसमें बॉलीवुड के इनमें से किसी भी सितारे का नाम शामिल नहीं है.
गूगल इन सर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा कौन-कौन से लोगों की सर्च किया गया है. इस लिस्ट में साउथ की सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का नाम टॉप पर है. राजनीति में उनके बढ़ते प्रभाव और टॉलीवुड एक्टर के रूप में उनकी शौहरत ने पवन कल्याण को इस साल भारत के अंदर काफी सुर्खियों में ला दिया. अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों के बावजूद, पवन ने हरि हर वीरा मल्लू और दे कॉल हिम ओजी जैसी फिल्मों में काम करना जारी रखा. फैंस उनकी अगली फिल्म उस्ताद भगत सिंह का भी इंतजार कर रहे हैं.
यहां देखें, 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले टॉप 10 सितारे की लिस्ट
1. कैट विलियम्स
2. पवन कल्याण
3. एडम ब्रॉडी
4. एला पर्नेल
5. हिना खान
6. कीरन कल्किन
7. टेरेंस हॉवर्ड
8. निमरत कौर
9. सटन फोस्टर
10. ब्रिगिट बोजो
फिल्मों की बात करें तो इस साल गूगल पर इनसाइड आउट 2 और डेडपूल एंड वूल्वरिन जैसी फिल्में को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. भारत में स्त्री 2 और कल्कि 2898 एडी ने टॉप 10 में जगह हासिल की है. टीवी पर, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी भारत की पसंदीदा रही, जिसने मिर्जापुर और बिग बॉस 18 को पीछे छोड़ दिया.