ना ही आश्रम ना ही पंचायत, 2025 में इस वेब सीरीज को देखा गया सबसे ज्यादा बार, OTT पर छाया 48 साल का ये एक्टर

2025 की पहली छमाही में भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार ओटीटी पर ऐसे एक्टर की वेब सीरीज ने बाजी मारी जिसे जानकर हर कोई हैरान हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली OTT सीरीज
नई दिल्ली:

2025 की पहली छमाही में भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार ओटीटी पर ऐसे एक्टर की वेब सीरीज ने बाजी मारी जिसे जानकर हर कोई हैरान हो सकता है. 2025 की भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर है. इस सीरीज ने जियोहॉटस्टार पर 27.7 मिलियन दर्शकों का आंकड़ा छुआ, जिसने बॉबी देओल की आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, जीतेंद्र कुमार की पंचायत सीजन 4, और वैश्विक हिट स्क्विड गेम सीजन 3 को भी पीछे छोड़ दिया. ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 50 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल्स की सूची के अनुसार, यह शो भारत में सबसे ज्यादा देखा गया.

ये भी पढ़ें: सैयारा की स्क्रीन 8 हजार से बढ़कर हुई 11 हजार, आखिर कैसे मंगलवार को फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर वकील माधव मिश्रा की भूमिका निभाई है. इस बार कहानी एक जटिल पारिवारिक विवाद और कोर्टरूम ड्रामे के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, खुशबू अत्रे, और आशा नेगी जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है. 29 मई, 2025 को पहले तीन एपिसोड रिलीज हुए, और इसके बाद हर हफ्ते नए एपिसोड आए, जिसने दर्शकों को बांधे रखा.

यह सीरीज न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी चर्चा में रही. इसने आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (27.1 मिलियन व्यूज) और पंचायत सीजन 4 (23.8 मिलियन व्यूज) को पछाड़कर नंबर एक स्थान हासिल किया. ग्लोबल सनसनी स्क्विड गेम सीजन 3 16.5 मिलियन व्यूज के साथ पांचवें स्थान पर रही. पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग और कहानी की गहराई ने शो को दर्शकों का फेवरेट बना दिया.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ने न सिर्फ 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज का खिताब जीता, बल्कि यह कोविड के बाद की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में भी शुमार हो गई. यह शो दर्शकों के बीच मजबूत कहानी और भावनात्मक गहराई के लिए जाना जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Pakistan News: जब फूट-फूटकर रोया Terrorist Masood Azhar! PAK | Top News