400-500 नहीं एक साथ इतने सितारे देखेंगे आमिर खान की फिल्म, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने की इतनी बड़ी तैयारी

20 जून को रिलीज हो रही है आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वजह साफ है लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सितारे जमीन पर : 19 जून को आमिर खान लगायेंगे सितारों का मेला
नई दिल्ली:

20 जून को रिलीज हो रही है आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर', जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वजह साफ है लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि ये फिल्म आमिर की ही सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. इस फिल्म को लेकर फैन्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खासा उत्साह है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, 20 जून को आमिर खान के सितारों के बड़े पर्दे पर उतरने से पहले, 19 जून को फिल्म जगत के असली सितारे जमीन पर उतरने वाले हैं.

हमारे सूत्रों के अनुसार, आमिर खान एक भव्य प्रीमियर का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें 800 से 900 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इस खास शाम में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े नामों के शामिल होने की उम्मीद है. रेड कार्पेट, मीडिया कवरेज और सितारों की मौजूदगी से यह इवेंट एक यादगार शाम बन सकता है.

कहा जा रहा है कि फिल्म जगत के तीनों खान, आमिर, शाहरुख और सलमान इस प्रीमियर में एक साथ नजर आ सकते हैं, जो फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार्स और कुछ नामचीन निर्देशक-निर्माता भी इस शाम में शिरकत कर सकते हैं. प्रीमियर मुंबई के अंधेरी स्थित पीवीआर आइकन में होगा, जहां हाल ही में राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ था और कपूर परिवार के कई सदस्य शामिल हुए थे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Putin India Visit: PM Modi ने पुतिन को क्या Gifts दिए ?