ना 28 दिन, ना ही 56 दिन, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में तो 19 जुलाई को ओटीटी पर हो जाएगी रिलीज ये फिल्म

सिनेमा से ओटीटी पर किसी भी फिल्म के रिलीज होने के लिए 28 दिन से 56 दिन की विंडो होती है. लेकिन एकऐसी भी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है जो सिनेमा पर रिलीज के 24 घंटे के अंदर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर 24 घंटे में ही स्ट्रीम होने लगेगी ये फिल्म
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तमिल थ्रिलर फिल्म डीएनए अपनी रिलीज के 24 घंटे के अंदर पांच भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
  • डीएनए फिल्म का निर्देशन नेल्सन वेंक्टेशन ने किया है और इसमें अथर्व मुरली तथा निमिषा सजयान मुख्य भूमिका में हैं.
  • यह फिल्म 20 जून 2025 को तमिलनाडु में रिलीज हुई थी और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत रहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

किसी भी फिल्म के लिए ओटीटी पर रिलीज होने की एक शर्त होती है. बॉलीवुड फिल्में रिलीज के 56 दिन बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती हैं जबकि साउथ की फिल्में रिलीज के 28 दिन बाद ही ओटीटी पर आ जाती हैं. हालांकि कई मामलों में यह थोड़ा-ऊपर नीचे हो सकता है. लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. एक ऐसी भी साउथ की फिल्म है जो अपनी रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी. जानते हैं इस फिल्म का नाम? आपको बताते हैं इस फिल्म का नाम और क्या है पेंच...

24 घंटे में सिनेमा से ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्म 

तमिल सिनेमा की थ्रिलर फिल्म डीएनए एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है इसका चौंकाने वाला डिजिटल कदम. नेल्सन वेंक्टेशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अथर्व मुरली और निमिषा सजयान मुख्य भूमिकाओं में हैं. 20 जून, 2025 को तमिलनाडु में रिलीज हुई. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत रहा. अब डीएनए तेलुगु में माय बेबी के नाम से 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन हैरत की बात यह है कि डीएनए अगले ही दिन, 19 जुलाई, 2025 को जियोहॉटस्टार पर पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम होगी.

फिल्म की स्टारकास्ट?

ऐसा बहुत ही कम देखा गया है कि किसी फिल्म को इतनी जल्दी ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाए. डीएनए में मोहम्मद जीशान अय्यूब, बालाजी शक्तिवेल, रमेश तिलक, विजी चंद्रशेखर, चेतन, रिथविका, सुब्रमण्यम शिवा और करुणाकरण जैसे एक्टर नजर आएंगे. आईएमडीबी के मुताबिक, छह करोड़ के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Obesity: Under-30 Couples के मोटापे पर चिंताजनक रिपोर्ट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article