'नोज टू नोज' किस सीन पर डर गई थीं माहिरा खान, 'जालिमा' की शूटिंग पर एक्ट्रेस को यूं तंग करते थे शाहरुख

माहिरा ने बताया है कि जब वे 'जालिमा' कर रही थीं, तब बहुत नर्वस हो गई थीं क्योंकि गाने में उनके शाहरुख के साथ बहुत सारे रोमांटिक सीन थे. माहिरा ने बताया कि गाने में उनका शाहरुख के साथ नोज टू नोज किस सीन था, जिसे लेकर वे बहुत घबरा गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
माहिरा खान को जालिमा की शूटिंग पर तंग करते थे शाहरुख
नई दिल्ली:

माहिरा खान पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. माहिरा को फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ देखा गया था. माहिरा को भारतीय दर्शकों से भी खूब प्यार मिला. अब हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में माहिरा ने पुराने दिनों को याद किया है. माहिरा ने बताया है कि जब वे 'जालिमा' कर रही थीं, तब बहुत नर्वस हो गई थीं क्योंकि गाने में उनके शाहरुख के साथ बहुत सारे रोमांटिक सीन थे. माहिरा ने बताया कि गाने में उनका शाहरुख के साथ नोज टू नोज किस सीन था, जिसे लेकर वे बहुत घबरा गई थीं.

माहिरा ने बताया कि शूटिंग के वक्त फिल्म के क्रू मेंबर उन्हें इस बात को लेकर काफी टीज करते थे. माहिरा के मुताबिक़, खुद शाहरुख भी इस बात को लेकर उन्हें बहुत तंग किया करते थे. हाल ही में माहिरा ने अनुपमा चोपड़ा को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई सारे बारें शेयर कीं. माहिरा ने कहा, "हमें पता नहीं था कि जालिमा गाने में कैसा स्टेप करना है. मेकर्स को काफी सारी रिस्ट्रिक्शन थीं इसलिए लास्ट में नोज किसिंग को गाने में रखा गया. हालांकि मुझे इसके बाद भी नर्वस फील हो रहा था. मैं डरी रहती थी कि कुछ ज्यादा न हो जाए. इसके लिए सब मेरा मजाक भी बनाते थे. मैं खुद अपने आप से कहती थी कि मैं यहां किसी भी कीमत पर किस नहीं कर सकती". 

माहिरा ने आगे बताया, "खुद शाहरुख भी मुझे चिढ़ाया करते थे. वो अक्सर मुझसे कहते थे कि अगला सीन पता है कौन सा होने वाला है. जाहिर है कि शाहरुख उसी सीन के बारे में बात करते थे". कुछ समय पहले माहिरा ने पाकिस्तान में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रईस की शूटिंग के दौरान उनकी और शाहरुख के बीच 'नाक' की जंग हो गई थी. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें शाहरुख बहुत पसंद हैं. माहिरा ने कहा था, "शाहरुख मेरे बचपन के हीरो हैं, उनके साथ काम करना मेरे लिए सपना जैसा था".

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping, Donald Trump का बिगड़ेगा सीन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | China