अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहती है. नोरा फैन्स के बीच जबरदस्त अंदाज और लुक के लिए काफी फेमस हैं. नोरा भी फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन वो अपने लेटेस्ट फोटो और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. हालही में उन्हें फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. अब उन्होंने फैन्स के साथ अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नोरा अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
परफेक्ट फिगर दिखाती आईं नजर
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. ये वीडियो उनके जिम का है, जहां वो अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक ट्यूब टॉप और ग्रीन शॉर्ट पहना हुआ है. वीडियो में उनका लुक जबरदस्त लग रहा है.
इन फिल्मों ने नजर आ चुकी हैं नोरा
बता दें, नोरा फतेही ने बिग बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट सॉन्ग में काम किया. बॉलीवुड में 'दिलबर' और 'गर्मी' जैसे स्पेशल सॉन्ग ने नोरा फतेही को खूब पहचान दिलाई है. वहीं हालही में नोरा, अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आई हैं, जिसमें उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है.