नोरा फतेही के फैंस के लिए खुशखबरी, ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में अब एक्ट्रेस को लेकर आर्थिक अपराध शाखा ने दी ये बड़ी जानकारी

मशहूर डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही के फैंस से लिए खुशखबरी हैं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर के ठगी के मामले में जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कहा है कि अभिनेत्री ने इस मामले में किसी भी तरह का कोई क्राइम नहीं किया और न ही वह किसी क्राइम में खुद शामिल थीं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ठग सुकेश चंद्रशेखर केस में अब नोरा फतेही को लेकर आर्थिक अपराध शाखा ने दी ये बड़ी जानकारी
नई दिल्ली:

मशहूर डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही के फैंस से लिए खुशखबरी हैं. महाठग सुकेश चंद्रशेखर के ठगी के मामले में जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कहा है कि अभिनेत्री ने इस मामले में किसी भी तरह का कोई क्राइम नहीं किया और न ही वह किसी क्राइम में खुद शामिल थीं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हाल ही में नोरा फतेही से जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर के इर्द-गिर्द साजिश में शामिल होने के बारे में पूछताछ की.

इस दौरान ईओडब्ल्यू ने बताया है कि कैसे उन्हें अपराध सिंडिकेट के बारे में पता नहीं था. नोरा, जो चोर की हरकतों से अनजान थी, एक जिम्मेदार गवाह के रूप में पुलिस की मदद और सहयोग करती रही है. ईओडब्ल्यू ने स्पष्ट किया कि नोरा फतेही एक साजिशकर्ता नहीं है और वास्तव में मामले में अपराध शाखा की मदद कर रही हैं. हाल ही में जारी एक बयान में, ईओडब्ल्यू के प्रवक्ता ने कहा, 'नोरा को ठग या अपराध सिंडिकेट के बारे में नहीं पता था. जैसे ही उन्हें पता चला कि कुछ गड़बड़ है, नोरा हमारी मदद की. नोरा के एक्शन के आधार पर हम जांच आगे बढ़ाएंगे. जांच अभी भी जारी है और हम सभी बयानों, परिस्थितियों और सबूतों पर विचार करने के बाद अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.'

Advertisement

ईओडब्ल्यू के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी का चेन्नई में एक स्टूडियो है, नोरा को इसके समारोह के लिए बुलाया गया था और उनसे कहा गया था कि वे फीस देगी, लेकिन ठग की पत्नी फीस के बदले उन्हें एक कार गिफ्ट में दे रही थी. नोरा को शक हुआ जब सुकेश ने उसे बार-बार फोन किया और उसे ब्लॉक कर दिया. नोरा अपने व्यवहार में पूरी तरह पेशेवर थी. एक पब्लिक फीगर होने के नाते नोरा ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में ईओडब्ल्यू के मंदिर मार्ग मुख्यालय के लिए टाइम निकाला और उनके पास मौजूद बातचीत के स्क्रीनशॉट सहित अन्य सभी सबूतों को शेयर किया. 

Advertisement

आर्यन खान के साथ पहले क्लिक करवाई सेल्फी, फिर चूम लिया उनका हाथ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla