नोरा फतेही को फोटोग्राफरों ने बोला 'नोरा पाजी' तो एक्ट्रेस बोलीं- कम से कम बहनजी

नोरा फतेही न सिर्फ अपने डांस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी फैन्स का दिल जीतने में कसर नहीं छोड़ते हैं. लेकिन उनका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नोरा फतेही और गुरु रंधावा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

नोरा फतेही न सिर्फ अपने डांस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी फैन्स का दिल जीतने में कसर नहीं छोड़ते हैं. नोरा फतेही का नया सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है. गुरु ने अपने इंस्टाग्राम पर नोरा के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फोटोग्राफर्स उनकी फोटो खींच रहे हैं और वह नोरा फतेही को नोरा पाजी कह रहे हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरु रंधावा और नोरा फतेही अपने सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' का प्रमोशन कर रहे हैं और इस दौरान फोटोग्राफर्स के साथ बात कर रहे हैं. फोटोग्राफर गुरु और नोरा से फोटो के लिए पोज देने को कहते हैं. फोटोग्राफर कहते हैं, 'रानी जी, राजनी सेंटर.' फिर फोटोग्राफर नोरा और गुरु को एक साथ 'नोरा प्राजी' बुलाते हैं और इस पर गुरु हंसने लगते हैं. यही नहीं फोटोग्राफर जब नोरा फतेही को नोरा पाजी कहते हैं तो वह कहती हैं, 'कम से कम तुमने बहनजी नहीं कहा.'

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड 'तस्कर' रन्या राव को राहत नहीं, जमानत अर्जी की सुनवाई टली