निक जोनास को डांस सिखाती प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:
प्रियंका चोपड़ा (Priyank Chopra) भले ही पॉप सिंगर और एक्टर निक जोनास (Nick Jonas) से शादी कर के इंडिया से दूर हो गई हैं, लेकिन देश के लिए उनका प्यार जरा भी कम नहीं हुआ. होली- दीपावली जैसे त्योहार मनाना हो या घर में पूजा रखनी हो, वो ससुराल में सबकुछ करती हैं और उनके पति निक उनका पूरा साथ देते हैं. कई बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बॉलीवुड गानों थिरकते नजर आए. हाल ही में दोनों पेरेंट्स बने हैं.
Featured Video Of The Day
Tesla Test Drive: भारत में टेस्ला की धमाकेदार एंट्री, Test Drive से समझिए इसकी खासियतें