निक जोनास ने किया खुलासा, वाइफ प्रियंका चोपड़ा सिखाती हैं उन्हें डांस स्टेप्स 

निक जोनास हाल ही में अमेरिकी टीवी होस्ट जिमी फॉलन के चैट शो में पहुंचे, जहां वह बॉलीवुड डांस स्टेप्स करते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
निक जोनास को डांस सिखाती प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyank Chopra)  भले ही पॉप सिंगर और एक्टर निक जोनास (Nick Jonas)  से शादी कर के इंडिया से दूर हो गई हैं, लेकिन देश के लिए उनका प्यार जरा भी कम नहीं हुआ. होली- दीपावली जैसे त्योहार मनाना हो या घर में पूजा रखनी हो, वो ससुराल में सबकुछ करती हैं और उनके पति निक उनका पूरा साथ देते हैं. कई बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बॉलीवुड गानों थिरकते नजर आए. हाल ही में दोनों पेरेंट्स बने हैं.

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News