रणदीप हुड्डा के साथ शादी के बाद मुंबई पहुंचीं लिन लैशराम, सादगी ने जीता फैन्स का दिल

Randeep Hooda Lin Lashram In Mumbai Airport: मणिपुर के इंफाल में हाल ही में शादी के बंधन में बंधे एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी नई नवेली दुल्हन लिन लैशराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, जहां मुंबई में उनकी शादी का रिसेप्शन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी के बाद मुंबई पहुंच रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम
नई दिल्ली:

Randeep Hooda Lin Lashram Video: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं. हाल ही में रणदीप और लिन ने मणिपुर के इंफाल में मणिपुरी अंदाज में शादी की. दोनों की शादी 29 नवंबर को परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों के बीच हुई, लेकिन अब ये कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रणदीप और लिन मुंबई लौट आए हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां दोनों हाथ में हाथ डाले बेहद प्यारे लग रहे हैं और जाते-जाते लिन ने पैपराजी को ऐसा रिएक्शन दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शादी के बाद पहली दिखे रणदीप-लिन 

इंस्टाग्राम पर viralbhayani के इंस्टा अकाउंट पर इस न्यूली वेडेड कपल का मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी नई नवेली दुल्हन लिन लैशराम के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों एयरपोर्ट के गेट से हाथ में हाथ डाले बाहर निकले, फिर पैपराजी के सामने आकर दोनों ने क्यूट पोज दिए. इसके बाद जाते-जाते रणदीप की वाइफ लिन ने अपने हाथ से एक हॉट इमोजी बनाकर पैप्स को थैंक यू भी कहा. सोशल मीडिया पर रणदीप और लिन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं और इस कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

लाल सूट में खूबसूरत लिन, फुल व्हाइट लुक में हैंडसम दिखे रणदीप 

लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा के लुक की बात की जाए तो रणदीप जहां व्हाइट चिकनकारी शर्ट के साथ व्हाइट पैंट और ग्रे शूज पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं  लिन लैशराम ने लाल रंग का कुर्ता पहना जिसके गले पर हैवी वर्क किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने प्लाजो पेयर किया और एक साइड में चुन्नी डाली और उसी से मैच करता हुआ एक रेड कलर का साइड बैग उन्होंने कैरी किया. मेकअप की बात की जाए तो  लिन लैशराम ने न्यूड मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक लगाई और बालों को ओपन करके अपने लुक को कंप्लीट किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!