शादी के सीजन में खाने पीने के साथ ही बारातियों का डांस वीडियो भी जमकर वायरल होता है. वहीं शादी में अगर दुल्हन डांस करे दे तो शादी में चार चांद लग जाते हैं. वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की घर में आई नई दुल्हन अपने ससुराल में ऐसा डांस दिखाती है की आसपास के लोग भी हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर नई दुल्हन का ये अंदाज छाया हुआ है.
नई दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की घर में आई नई दुल्हन को जब डांस करने को कहा जाता है तो वह अपने रिसेप्शन में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. दुल्हन झूमकर डांस करने के साथ ही ऐसा सूर्य नमस्कार लगाती है की आसपास बैठे लोगों की नजरें टिक जाती हैं. दुल्हन डांस भी करती है साथ ही अपना पल्लू भी गिरने नहीं देती है.