New Release This Week: अगर आप फिल्में देखने के लिए वीकेंड का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इस हफ्ते आपके पास एक से बढ़कर एक जबरदस्त कलेक्शन मौजूद है. 23 फरवरी को थियेटर में कई जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक शामिल है. इस लिस्ट में ऑस्कर नॉमिनेटेड 'द टीचर्स लाउंज' से लेकर 'आर्टिकल 370' तक शामिल है. देखिए इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट.
1. आर्टिकल 370 (Article 370)
यामी गौतम की इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. ये फिल्म 23 फरवरी से सिनेमाघरों में आएगी. इसमें जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लगने और हटने की पूरी कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म आदित्य सुहास जम्भाले के डायरेक्शन में बनी है. इसमें अरुण गोविल, स्कंध ठाकुर और अश्विनी कौल जैसे स्टार्स हैं.
2. द टीचर्स लाउंज
'द टीचर्स लाउंज' एक जर्मन ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन एल्कर कैटक ने किया है. फिल्म में लियोनी बेनेश, माइकल क्लैमर, राफेल स्टैचोविआक और ऐनी-कैथरीन गमिच जैसे स्टार्स हैं. फिल्म टीचर कार्ला नोवाक पर बेस्ड है, जो अपने एक स्टूडेंट पर चोरी का शक होने पर हस्तक्षेप करने का फैसला करती हैं. वो अपने आदर्शों और स्कूल के सिस्टम के बीच फंसी हैं. इसमें उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
3. ऑल इंडिया रैंक (All India Rank)
यंगस्टर्स पर बेस्ड ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्देशक 'मसान' जैसी दमदार फिल्म की कहानी लिखने वाले वरुण ग्रोवर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर संजय राउत्रे और सरिता पाटिल हैं. इस फिल्म में शीबा चड्ढा, कैलाश गौतमन और सआदत खान जैसे कलाकार हैं.
4. मीन गर्ल्स (Mean Girls)
'मीन गर्ल्स' एक अमेरिकी म्यूजिकल टीन कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन सामंथा जेने और आर्टुरो पेरेज़ जूनियर ने किया है. फिल्म में अंगौरी राइस, रेनी रैप, औलीसी क्रावल्हो और क्रिस्टोफर ब्रिनी जैसे स्टार्स हैं. इसकी कहानी एक स्टूडेंट कैडी हेरॉन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस ग्रुप की लीडर रेजिना जॉर्ज है. कैडी की दुनिया में उथल-पुथल मच जाती है जब वह रेजिना की पूर्व प्रेमिका के प्यार में पड़ जाती है, जिससे टकराव शुरू हो जाता है.
5. क्रैक : जीतेगा तो जियेगा (Crakk : Jeetegaa Toh Jiyegaa)
विद्युत जामवाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही स्टारर ये फिल्म 23 फरवरी से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसमें जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. फिल्म 'क्रैक- जीतेगा... तो जिएगा' आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी ये एक एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसकी कहानी अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स के बारे में है.
6. डेमन स्लेयर (Demon Slayer : Kimetsu no Yaiba - To the Hashira Training)
इस फिल्म की कहानी तंजीरो नाम के एक युवा लड़के की है, जिसकी लाइफ तब बिखर जाती है, जब उसकी फैमिली को राक्षस बेरहमी से मार देते हैं. उसकी बहन नेज़ुको किसी तरह बच जाती है लेकिन समस्या तब होती है, जब वह खुद राक्षस बन जाती है. राक्षस के रूप के बावजूद नेज़ुको अपनी मानवता बरकरार रखती है और तंजीरो को बदला लेने के लिए मोटिवेट करती है. फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है. यह एक एनिमेटेड मूवी है.