नेटफ्लिक्स की इस थ्रिलर सीरीज को 60 मिलियन से ज्यादा बार देख चुके हैं लोग, नंबर वन पर हुआ ट्रेंड, पूरा वीकेंड पड़ेगा कम

साउथ कोरिया के सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा और आखिरी सीजन 27 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है, यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix viewership record : स्क्विड गेम-3 ने नेटफ्लिक्स पर तोड़ा रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साउथ कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा और अंतिम सीजन 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ और दर्शकों में लोकप्रिय हुआ.
  • रिलीज के तीन दिनों में इस सीरीज को 60.1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले और इसे 368.4 मिलियन घंटे तक देखा गया.
  • स्क्विड गेम सीजन तीन में ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जून सहित कई प्रमुख दक्षिण कोरियाई कलाकार शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते को कोई ना कोई वेब सीरीज रिलीज होती है और व्यूअर्स को भी नई-नई वेब सीरीज या पुरानी वेब सीरीज के सीक्वल देखना पसंद होता है. ऐसे में साउथ कोरियन सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा और फाइनल सीजन ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. यह वेब सीरीज 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी और महज तीन-चार दिन में ही इस वेब सीरीज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, नेटफ्लिक्स पर इसे 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

तीन दिन में पहुंचे 60.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ कोरियन सीरीज स्क्विड गेम का तीसरा सीजन सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक बन गई है. रिलीज के 3 दिन में ही इस वेब सीरीज को 60.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इसे 368.4 मिलियन से ज्यादा घंटे देखा गया है, इससे पहले दिसंबर में स्क्विड गेम के दूसरे सीजन को 68 मिलियन व्यू के साथ लांच किया गया था. यह नेटफ्लिक्स पर इस समय नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है.

Advertisement

साउथ कोरिया स्टार्स का ड्रामा

स्क्विड गेम सीजन 3 में ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जून, इम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-शिम, जो यू-री, ली डेविड और रोह जे-वोन जैसे स्टार शामिल हैं. सीजन में सेओंग गी-हुन और खिलाड़ी खतरनाक खेलों में सर्वाइवल के लिए लड़ते रहते हैं. इसमें इन-हो वीआईपी का वेलकम करता है, जबकि उसका भाई जून-हो द्वीप की खोज करता है. अगर आपको भी थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज देखना पसंद हैं, तो आप स्क्विड गेम को स्ट्रीम कर सकते हैं, यह वेब सीरीज फुल ऑन एंटरटेनिंग और थ्रिलर से भरपूर है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cigarette जितने खतरनाक समोसे, जलेबी जैसे फ्राइड और मीठे फूड; जानिए सरकार की नई पहल
Topics mentioned in this article