नेटफ्लिक्स पर साउथ की फिल्मों ने मचाया गदर
नई दिल्ली:
दक्षिण भारत की कहानियों को विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर अपार प्यार और अविश्वसनीय सफलता मिल रही है. मिन्नल मुरली और नवरसा जैसी मूल फिल्मों से लेकर लाइसेंस प्राप्त फिल्मों जैसे बीस्ट, श्याम सिंघा रॉय को भी न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर खूब देखा गया है. साउथ की कहानियों की ग्लोबल अपील बढ़ी है और इस बात का इशारा नेटफ्लिक्स के ताजा आंकड़े सिद्ध भी कर देते हैं. फिर अच्छी कहानी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम या अंग्रेजी में बताई गई हो, दर्शक उन्हें हाथोंहाथ लेते हैं. आइए कुछ ऐसी ही साउथ की फिल्मों पर नजर डालते हैं जिन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में दर्शकों को अपनी ओर खींचा है.
Featured Video Of The Day
शुरुआती वर्षों में निवेश से लेकर बड़े Business तक, Vivek Oberoi ने बताई अपनी Success story |Top News