एक खून को छुपाने के लिए करीना कपूर ने अपनाए सारे हथकंडे, सस्पेंस और थ्रिलर से भरा 'जाने जान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

नेटफ्लिक्स ने अपनी नई फिल्म जाने जान का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा हैं. खास बात यहा है कि इस फिल्म से करीना कपूर ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करीना कपूर, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा की फिल्म जाने जान का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Netflix Movie Jaane Jaan Trailer: नेटफ्लिक्स ने अपनी नई फिल्म जाने जान का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा हैं. खास बात यहा है कि इस फिल्म से करीना कपूर ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म जाने जान का ट्रेलर कई सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर नजर आ रहा है. जिसमें साजिश, रहस्य और धोखे की दुनिया दिखाई देती है. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में रिश्तों और रहस्यों को उजागर किया जाएगा. 

फिल्म जाने जान में माया (करीना कपूर खान), नरेन (जयदीप अहलावत) और करण (विजय वर्मा) जो रिश्ते की अलग तरह की परिस्थितियों के जाल से गुजरते हैं और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में छिपते हैं और सुराग ढूंढते हैं. फिल्म में करीना कपूर एक खून को छुपाने के लिए हर तरीके हथकंडे अपनाती हुई दिखाई दे रही हैं. फिल्म जाने जान का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. जाने जान के ट्रेलर के लॉन्च पर करीना कपूर खान कहती हैं, 'मैं बहुत उत्साहित हूं कि ट्रेलर आखिरकार आपके देखने के लिए है! यह पहली बार है जब दर्शक मुझे किसी थ्रिलर फिल्म में इस तरह का गंभीर किरदार निभाते हुए देखेंगे.' 

उन्होंने आगे कहा, 'जाने जान एक ऐसी स्क्रिप्ट थी जिसके बारे में पहली बार सुनते ही मुझे हां कहना पड़ा. मैंने सुजॉय को हमेशा बताया है कि इस फिल्म की यूएसपी इसके कलाकार हैं और जयदीप और विजय के साथ काम करके मैंने बहुत अच्छा समय बिताया. मैं नेटफ्लिक्स दर्शकों द्वारा जाने जान का आनंद लेने का इंतजार नहीं कर सकता.' आपको बता दें कि फिल्म जाने जान 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates