फ्लॉप फिल्मों का ठिकाना बना नेटफ्लिक्स, पिछले साल ये 10 फ्लॉप फिल्में हुई रिलीज, जानें बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी हाल

साल 2023 में भी कुछ ऐसी ही फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं लेकिन उसके बाद ओटीटी के बेहतर प्लेटफॉर्म पर जगह हासिल करने में भी कामयाब रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
2023 की फ्लॉप फिल्में और ओटीटी प्लेटफॉर्म
नई दिल्ली:

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ऐसे जबरदस्त झंडे गाड़ती हैं कि उनकी कमाई रुकने का ही नाम नहीं लेती. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो बिग बजट के साथ बेहद शिद्दत से बनाई जाती हैं. लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पातीं. और कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें थियेटर का दर्शक रास नहीं आता लेकिन जब वो किसी भी प्लेटफॉर्म के जरिए छोटे पर्दे या मोबाइल पर देखने को मिलती हैं तो हिट हो जाती हैं. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म को फ्लॉप करार दे दिया जाता है, वो फिल्में ओटीटी पर जगह हासिल करती हैं और वहां कमाल का काम भी दिखाने में कामयाब हो जाती हैं. साल 2023 में भी कुछ ऐसी ही फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं लेकिन उसके बाद ओटीटी के बेहतर प्लेटफॉर्म पर जगह हासिल करने में भी कामयाब रहीं.

2023 की फ्लॉप फिल्में और ओटीटी प्लेटफॉर्म

यहां हम आपको वो पूरी लिस्ट बता रहे हैं, जो साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकीं. इसमें से एक फिल्म आदिपुरुष ऐसी है जो बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. लेकिन ओटीटी पर इस फिल्म की इस कदर डिमांड नजर आई जो कि दो अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स खरीदने में रुचि दिखाई. जिसकी वजह से ये फिल्म दो प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है.

फिल्म और OTT प्लेटफॉर्म

खिचड़ी 2- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

तेजस- जी 5

शालिनी शिंदे का वायरल वीडियो- नेटफ्लिक्स

गणपत- नेटफ्लिक्स

मिशन रानीगंज- नेटफ्लिक्स

थैंक्यू फॉर कमिंग- नेटफ्लिक्स

द ग्रेट इंडियन फैमिली- प्राइम वीडियो

नीयत- प्राइम वीडियो

आदिपुरुष-   प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स

आईबी 71- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पीएस 2 हिंदी- प्राइम वीडियो

बैड बॉय- जी 5

गुमराह- नेटफ्लिक्स

भीड़- नेटफ्लिक्स

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- नेटफ्लिक्स

कब्जा- प्राइम वीडियो

सेल्फी- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

शहजादा- नेटफ्लिक्स

कुत्ते- नेटफ्लिक्स

वारिसू- प्राइम वीडियो

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?
Topics mentioned in this article