कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर की 'धमाका' का धमाल
नई दिल्ली:
कार्तिक आर्यन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'धमाका' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसने अपने यूनिक कंटेंट से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया है. रिलीज होने के बाद से 'धमाका' नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर की टॉप 5 नॉन इंग्लिश फिल्मों में ट्रेंड कर रहा है. धमाका को नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर से 28 नवंबर तक 4.8 मिलियन घंटों तक देखा गया. और इसे भारत और दुनिया भर में आलोचकों और दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली है. यह फिल्म भारत, यूएई, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित नेटफ्लिक्स पर 10 देशों की फिल्मों में टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है.
Featured Video Of The Day
Bypoll Result 2025: Gujarat AAP ने शुरू किया 'गुजरात जोड़ो' सदस्यता अभियान | Arvind Kejriwal