साउथ की फिल्मों का नया ठिकाना बना Netflix, इंडियन 2 से महाराजा तक 9 एक्शन फिल्में होंगी रिलीज

आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं या एक्शन देखना पसंद करते हैं तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर सकते हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म है नेटफ्लिक्स. जहां साउथ इंडियन मूवीज का कंप्लीट बूफे सजा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेटफ्लिक्स पर कौन सी एक्शन मूवीज नजर आएंगी
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी का ये प्लेटफॉर्म आपके लिए सबसे मुफीद है जहां तमाम एंटरटेनिंग साउथ इंडियन मूवीज का जखीरा तैयार है. बस आपको इस प्लेटफार्म में लॉगइन करना है और उस जखीरे से अपनी मनपसंद फिल्म को छांट लाना है. आप रोमांटिक फिल्मों के शौकीन हैं या एक्शन देखना पसंद करते हैं तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर सकते हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म है नेटफ्लिक्स जहां साउथ इंडियन मूवीज का कंप्लीट बूफे सजा हुआ है. फिलहाल एक्शन लवर्स को बताते हैं कि नेटफ्लिक्स पर आने वाले वक्त में कौन सी एक्शन मूवीज नजर आएंगी. खुद नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये जानकारी साझा की है.

विदा मुयार्ची

अजित कुमार औऱ तृषा कृष्णनन के अलावा इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा और अर्जुन सरजा जैसे स्टार भी नजर आएंगे. थियेटर में रिलीज होने के बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई देगी.

कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन

एक वुडू डिवाइज के चक्कर में उलझी फैमिली के बचने की कहानी है ये मूवी जिसमें आप के बार फिर खूबसूरत रेजिना कैसेंड्रा को देख सकेंगे. फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध है.

कन्निवेदी

कीर्ति सुरेश अगर आपकी फेवरेट एक्ट्रेस है तो ये फिल्म जरूर आपको देखना चाहिए. मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्म भी थियेटर में रिलीज होने के बाद यहां देखी जा सकेगी.

महाराजा

विजय सेतुपति की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी, थियेटर में रिलीज होने के बाद. जिसमें मक्कालसेवलन के लोगों का बड़ा राज खुलेगा.

रिवॉल्वर रीटा

कीर्ति सुरेश का रिवॉल्वर रीता वाला अवतार तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा.

शिव कार्तिकेयन 21

खुद शिव कार्तिकेयन और उनके साथ कमल हासन इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म रिलीज होने के बाद तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी.

Advertisement

सोरगा वासल

जेल की सलाखों को तोड़कर आरजे बालाजी किस तरह फरार होते हैं ये जानना है तो ये फिल्म देख सकते हैं. जो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

तंगलान

चियान विक्रम के फैन्स के लिए ये एक शानदार पेशकश होने जा रही है. जिसमें कोलार गोल्ड माइन्स की कहानी है. रिलीज के बाद ये फिल्म भी कई भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी.

Advertisement

इंडियन 2

कमलहासन का इंडियन अवतार एक बार फिर पर्दे पर होगा. जिसे घर में ही देखना है तो नेटफ्लिक्स का सहारा ले सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD