1300 करोड़ है चिरंजीवी के साइड में छतरी लिए खड़े बच्चे का नेटवर्थ, अब अपकमिंग फिल्म के लिए ले रहे हैं 100 करोड़

राम चरण को लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. वह न सिर्फ एक जबरदस्त एक्टर बल्कि बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं. एक एयरलाइंस कंपनी के मालिक हैं. उनके पास हैदराबाद और मुंबई में आलीशान बंगला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चिरंजीवी के साथ दिख रहा बच्चा है साउथ का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा 27 मार्च को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट (Ram Charan B'day) किया. साल 2007 में फिल्म 'चिरुथा' से एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले राम चरण आज साउथ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक हैं. अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. एक साल पहले ही उनकी फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर सम्मान भी मिला है. राम चरण अपनी असल जिंदगी काफी लग्जरियस है. उनके पास लग्जरी गाड़ियों का काफिला और आलीशान विला है. उनकी बर्थडे पर आइए जानते हैं राम चरण की लाइफस्टाइल के बारें में...

1,300 करोड़ है नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण एक साल में 30 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर लेते हैं. अपनी एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ तक फीस चार्ज करते हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के लिए उन्होंने 45 करोड़ रुपए लिए थे. राम चरण हैदराबाद के सबसे अमीर खानदान से आते हैं. फेमस तेलुगु स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और हैदराबाद में ही फैमिली के साथ रहते हैं. यह घर बेहद आलीशान है. इसकी कीमत 30 करोड़ या उससे ज्यादा आंकी जाती है. इसके अलावा उनका मुंबई में भी एक बंगला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ 1,300 करोड़ है.

बिजनेसमैन भी हैं राम चरण

राम चरण न सिर्फ एक जबरदस्त एक्टर बल्कि बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है. वह त्रूजेट एयरलाइन्स के चैयरमैन भी हैं. इसमें उन्होंने 127 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. वहीं, हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के भी रामचरण मालिक हैं.

Advertisement

लग्जरी लाइफ जीते हैं रामचरण

राम चरण को लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. रामचरण के कार कलेक्शन में 5.8 करोड़ की एस्टन मार्टिन, BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और रेंज रोवर वोग जैसी धांसू गाड़ियां हैं. इन सभी गाड़ियों की कीमत ही करोड़ों में हैं. राम चरण को महंगी घड़ियां पहनने का शौक है. उनके पास 30 घड़ियां हैं, जो बेहद लग्जरी और महंगी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री
Topics mentioned in this article