Neru Box Office Collection Day 13: डंकी और सालार के साथ आई साउथ की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर गदर, कमाई में बना डाला ये रिकॉर्ड

डंकी और सालार कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. लेकिन शाहरुख खान और प्रभास की फिल्म के साथ एक और बड़े एक्टर की फिल्म रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डंकी और सालार के साथ आई साउथ की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर गदर
नई दिल्ली:

पिछले साल दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर तो बड़ी कलाकारों की फिल्में का क्लैश देखने को मिला है. जिसमें शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार थी. डंकी 21 दिसंबर और सालार 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी. यह दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. डंकी और सालार कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. लेकिन शाहरुख खान और प्रभास की फिल्म के साथ एक और बड़े एक्टर की फिल्म रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई है. यह फिल्म नेरू है, जिसमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं. 

दिसंबर 2023 में स्क्रीन पर आने वाली कोर्टरूम ड्रामा नेरू अब पिछले साल की सबसे बड़ी सफल फिल्म बनकर उभर रही है. मोहनलाल ने फिल्म में एक वरिष्ठ वकील विजयमोहन की भूमिका निभाई. फिल्म का निर्देशन हिटमेकर जीतू जोसेफ ने किया है. उनके साथ मनोहलाल की यह पांचवी फिल्म है. नेरू ने सिनेमाघरों में 13 दिन पूरे कर लिए हैं और इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. मोहनलाल और जीतू जोसेफ ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कोर्ट रूम ड्रामा ने अपने 13वें दिन इंडिया में 1.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही नूरू का इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.95 पहुंच गया है. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मोहनलाल और जीतू जोसेफ की यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी शानदार कमाई कर सकती है. जीतू जोसेफ निर्देशित यह फिल्म अब पुलीमुरुगन और लूसिफ़ेर के बाद मोहनलाल के करियर में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. नेरू में मोहनलाल के साथ प्रियामणि, सिद्दीकी और अनस्वरा राजन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान