ना बॉलीवुड ना ही साउथ, रामायण में रणबीर कपूर के साथ ये एक्टर बनेगा लक्ष्मण, टीवी का रहा है टॉप हीरो

नितेश तिवारी की इस रामायण में राम के भाई लक्ष्मण का रोल कौन रहेगा इसको लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुई है. लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दे उठ उठ गया और पता चल गया है कि रामायण में लक्ष्मण का रोल कौन करने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी का ये मशहूर एक्टर बनेगा रणबीर कपूर की रामायण में लक्ष्मण
नई दिल्ली:

दंगल जैसी हिट फिल्म दे चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, साईं पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. नितेश तिवारी की इस रामायण में राम के भाई लक्ष्मण का रोल कौन रहेगा इसको लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुई है. लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दे उठ उठ गया और पता चल गया है कि रामायण में लक्ष्मण का रोल कौन करने वाला है. 

नितेश तिवारी की रामायण में छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद की है. हाल ही में रवि दुबे ने कनेक्ट सिने से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें की. बातचीत में रवि दुबे ने पुष्टि की कि वह रामायण में भूमिका निभाएंगे. उन्होंने शेयर किया कि लक्ष्मण की भूमिका निभाना एक सम्मान और जिम्मेदारी है और वह अपने भाई राम और उनके मूल्यों के प्रति उनकी भक्ति की गहराई से तारीफ करते हैं.

रवि दुबे ने यह भी बताया कि यह किरदार उनके दिल के बेहद करीब है. उन्होंने बताया कि वह फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं और आखिरकार उन्हें इस खबर को बताने की अनुमति मिल गई है.रवि दुबे ने कहा है कि उन्होंने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया क्योंकि वह गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहते थे और नमित मल्होत्रा ​​और नितेश तिवारी की कलाकारों के नाम बताने की योजना को खराब नहीं करना चाहते थे.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Squad Announcement: जानिए Team India में कौन हुआ शामिल, कौन बाहर