ना कोई हवा ना ही बवंडर, फिर से 100 किमी की रफ्तार से कैसे आता है फिल्मों में तूफान, इस वीडियो में देखें पूरा माजरा

एक दौर में जब संसाधन कम थे तब वाकई डायरेक्टर्स को सीन को रियल बनाने के लिए ओरिजनल वेदर कंडिशन्स का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ना कोई हवा ना बवंडर,100 किमी की रफ्तार से कैसे आता है फिल्मों में तूफान
नई दिल्ली:
फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा ऐसा सीन जब हीरो या हीरोइन किसी डरावनी जगह या जंगल में फंस गए हैं. अचानक तेज हवाएं चलने लगती हैं और फिर तेज बरसात होने लगती है. आपको क्या लगता है ऐसे सीन शूट करने के लिए डायरेक्टर रियल बारिश या तूफान का वेट करते हैं. एक दौर में जब संसाधन कम थे तब वाकई डायरेक्टर्स को सीन को रियल बनाने के लिए ओरिजनल वेदर कंडिशन्स का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होता. अब कुछ चीजों की मदद से किसी भी मौसम में कोई सा भी वेदर क्रिएट करना पहले से ज्यादा आसान हो चुका है. फिर चाहें तेज बारिश या तेज तूफान ही क्यों न लाना हो.

ऐसे आता है तूफान

एक्स हैंडल निशा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ये नजर आ रहा है कि फिल्म में कैसे खराब मौसम के सीन शूट किए जाते हैं. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मौसम साफ हो, तेज हवा भी न चल रही हो फिर भी तूफान का सीन शूट करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. एक हेवी ड्यूटी फैन लोकेशन पर रखा गया है. इस फैन का साइज काफी बड़ा है. और पावर कितनी होगी ये समझने के लिए आप एक्ट्रेस के पीछे वाले पेड़ों पर भी नजर मार सकते हैं. जो तेज हवा के झोंके की वजह से जोर जोर से हिल रहे हैं

यूं होती है बारिश

फिल्मों में बारिश करवाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है. मौसम भले ही गर्मी का हो. आसमान में बादल हों या न हो. फिल्मों में बारिश करवाने के लिए डायरेक्टर किसी चीज का मोहताज नहीं होता. बारिश तेज करवानी हो या धीमी करवानी हो. उसके लिए बस पानी और पाइपलाइन का इंतजाम करना होता है. ट्विटर के इस वीडियो में आप देख सकते हैं बारिश के लिए किस तरह पाइप को ऊंचा उठा कर पानी छोड़ा जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Dehradun Innova Accident: 2 बड़े कारण और तबाह हुईं 6 जिंदगियां..Toyota Team ने बताई वजह