ऐसे आता है तूफान
एक्स हैंडल निशा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ये नजर आ रहा है कि फिल्म में कैसे खराब मौसम के सीन शूट किए जाते हैं. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब मौसम साफ हो, तेज हवा भी न चल रही हो फिर भी तूफान का सीन शूट करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. एक हेवी ड्यूटी फैन लोकेशन पर रखा गया है. इस फैन का साइज काफी बड़ा है. और पावर कितनी होगी ये समझने के लिए आप एक्ट्रेस के पीछे वाले पेड़ों पर भी नजर मार सकते हैं. जो तेज हवा के झोंके की वजह से जोर जोर से हिल रहे हैं
यूं होती है बारिश
फिल्मों में बारिश करवाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है. मौसम भले ही गर्मी का हो. आसमान में बादल हों या न हो. फिल्मों में बारिश करवाने के लिए डायरेक्टर किसी चीज का मोहताज नहीं होता. बारिश तेज करवानी हो या धीमी करवानी हो. उसके लिए बस पानी और पाइपलाइन का इंतजाम करना होता है. ट्विटर के इस वीडियो में आप देख सकते हैं बारिश के लिए किस तरह पाइप को ऊंचा उठा कर पानी छोड़ा जा रहा है.